img-fluid

दिल्ली की इस कोर्ट में अब सिर्फ वकील और क्लर्क पहनेंगे काली पैंट और सफेद शर्ट, किसी और ने पहनी तो…

July 17, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की रोहिणी बार एसोसिएशन (Rohini Bar Association) ने एक बड़ा फैसला फैसला लेते हुए कोर्ट (Court) के अधिकृत वकीलों (Lawyers) और क्लार्क (Clark) के अलावा कोर्ट परिसर में किसी और के काली पेंट और सफेद कमीज पहने पर पाबंदी लगा दी है. यह नियम कोर्ट में सुनवाई के लिए आने वाले वादियों पर भी लागू रहेगा. यह ड्रेस कोड (Dress Code) अब सिर्फ वकीलों के लिए ही वैलिड होगा.


माना जा रहा है कि रोहिणी बार एसोसिएशन ने यह फैसला कोर्ट में सुरक्षा कारणों और लोगों के साथ आ रही फर्जीवाड़े की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसलिए अगर अब कोई शख्स वकीलों की पोशाक में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

रोहिणी बार एसोसिएशन के आदेश के मुताबिक 15 अगस्त से तय ड्रेस कोड के अलावा वकीलों के क्लर्कों के लिए वैलिड ID कार्ड रखना जरूरी होगा. बिना अधिकृत ID कार्ड के वकील क्लर्क के रूप में काम करते पकड़े जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर रहा नम्बर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

    Thu Jul 17 , 2025
    स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद को नवंर वन का अवार्ड इंदौर। स्वच्छता के मामले में इंदौर सुपर से भी ऊपर इस बार भी रहा और आज जो दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अवॉर्ड घोषित किए गए उसमें सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर नम्बर वन के स्थान पर कायम रहा और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved