img-fluid

अब न तो भारत किसी हमले का इंतज़ार करेगा, न कूटनीतिक प्रतिक्रिया तक सीमित रहेगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 22, 2025


बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि अब न तो भारत किसी हमले का इंतज़ार करेगा (Now India will neither wait for any Attack), न कूटनीतिक प्रतिक्रिया तक सीमित रहेगा (Nor will it be limited to Diplomatic Response) ।


बीकानेर की सरज़मीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख किया, तो वो सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई का संकेत नहीं था, बल्कि भारत की बदलती रणनीति, बदले तेवर और निर्णायक इरादों का ऐलान था। यह भाषण अपने आप में तीन सूत्रीय रणनीति का दस्तावेज बन गया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी खेल, वैश्विक मंच पर उसकी साख और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की नई परिभाषा दर्ज है।

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि भारत पर अगर कोई आतंकी हमला हुआ, तो जवाब कब देना है, कैसे देना है और किस शर्त पर देना है, यह भारत की सेनाएं तय करेंगी। यह कथन सैन्य नीति में ‘प्रोएक्टिव डिफेंस’ की स्पष्ट झलक देता है। अब न तो भारत किसी हमले का इंतज़ार करेगा, न कूटनीतिक प्रतिक्रिया तक सीमित रहेगा। यह आत्मरक्षा नहीं, प्रतिकार है—जिसमें पहल भारत के हाथ में है।

पाकिस्तान की पारंपरिक ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग’ को मोदी ने खुली चुनौती दी। उन्होंने साफ किया कि अब भारत को ‘गिदड़ भभकियों’ से डराने की कोशिश बेकार है। भारत उस मुकाम पर है जहां सामरिक संतुलन सिर्फ मिसाइलों और बमों से नहीं, बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति और वैश्विक समर्थन से तय होता है।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के उस ‘स्टेट बनाम नॉन-स्टेट एक्टर्स’ के खेल को सिरे से खारिज कर दिया, जिसे वह सालों से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोहराता आ रहा है। भारत ने अब साफ कर दिया है कि आतंकवाद फैलाने वाले संगठनों और उन्हें शह देने वाली सरकारें एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान चाहे जितनी भी कूटनीतिक चालें चले, अब उसके झूठ को बेनकाब करने के लिए भारत ने सात प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में भेजे हैं, जिसमें राजनीति से लेकर विदेश नीति के जानकार तक शामिल हैं।

मोदी ने सिर्फ रणनीतिक बातें नहीं कीं, उन्होंने एक भावनात्मक लहर भी छेड़ दी—”अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है।” यह पंक्ति एक प्रतीक बनकर उभरती है—जहां राष्ट्र की रक्षा अब सिर्फ कर्तव्य नहीं, बल्कि मां भारती के नाम की सौगंध है। पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की “कीमत” चुकानी होगी—ये कीमत उसकी सेना और अर्थव्यवस्था दोनों से वसूली जाएगी।

प्रधानमंत्री ने इस बात को भी रेखांकित किया कि पाकिस्तान ने बीकानेर एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन हमारा एयरबेस का बाल भी बांका नहीं हुआ। यहां से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान के एयरबेस को हमने तबाह कर दिया। कब चालू होगा पता नहीं क्योंकि वो आईसीयू में है। हमारे एयरबेस पर हमला भारत की संप्रभुता, आत्मसम्मान और संकल्प पर हमला था। और अब भारत की नीति स्पष्ट है—”नो ट्रेड, नो टॉक”—जब तक आतंक का निर्यात जारी है, तब तक बातचीत या व्यापार की कोई गुंजाइश नहीं।

“बात होगी तो सिर्फ पीओके की होगी”—यह वाक्य भविष्य के भू-राजनीतिक संकेत देता है। प्रधानमंत्री ने पहली बार इतने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर अब भारत की वार्ता सूची में शामिल है। मोदी ने अपने अंदाज में यह भी कहा—”मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, पर लहू गरम रहता है। मोदी की रगों में अब खून नहीं गरम सिंदूर बहता है। ” इसका सीधा अर्थ है कि देश की नीति अब जल्दबाजी या भावनाओं में नहीं, पर ठोस रणनीति और गरमजोशी से तय होगी। एक ऐसा संयम, जिसमें गुस्सा नहीं पर प्रतिशोध है।

बीकानेर से देश को जो संदेश मिला है, वह सिर्फ भाषण नहीं है। यह 21वीं सदी के भारत की सुरक्षा नीति का मैनिफेस्टो है। अब न भारत दुनिया की नसीहतों के भरोसे रहेगा, न किसी के डर से रुकेगा। अब जवाब होगा—भारतीय शर्तों पर, भारतीय अंदाज में। अब हमला सिर्फ सीमा पर नहीं, विचारधारा और व्यवस्था पर होगा।

Share:

  • रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के...पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहे तुर्की को भारत का संदेश

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री (Foreign Minister of India) ने हाल ही में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री (Acting Foreign Minister of Afghanistan) से फोन पर बातचीत की. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस बातचीत में विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved