
इंदौर। इस रविवार कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल (Former MLA Satyanarayan Patel) अपने कार्यकर्ताओं के लिए आभार भोज का आयोजन कर रहे हैं। पहले वे अपने क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद पूरे शहर के लिए आभार भोज रखा था, जिसमें शहर के सभी प्रमुख कांग्रेसियों को आमंत्रित करने की योजना थी, लेकिन अब 5 नंबर के कांग्रेसी ही आयोजन में शामिल होंगे। पटेल का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव में और उसके पहले खूब मेहनत की, जिससे हमने भाजपा को चुनौती दी, लेकिन जनता का फैसला हमें मंजूर है। अब हम पार्टी को मजबूत करने में ध्यान लगा रहे हैं। 17 दिसम्बर की सुबह 11 बजे इसी को लेकर यह बैठक रखी गई है, जिसमें सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में जो भी संगठनात्मक कमियां सामने आएंगी, उसको दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved