
इन्दौर (Indore)। गोम्मटगिरि तीर्थ स्थल पर अतिक्रमण और बाउण्ड्रीवॉल बनाने का मुद्दा पिछले कई दिनों से चल रहा है और इस मामले में जैन और गुर्जर समाज आमने-सामने भी कई मर्तबा हो चुके हैं। अब जैन समाज का कहना है कि पिछले दिनों भी गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र पर अतिक्रमण किया गया, लेकिन शासन-प्रशासन इस मामले में असहयोग कर रहा है, जिसके चलते अब जन आंदोलन किया जाएगा और अगर बाउण्ड्रीवॉल नहीं बनने दी गई तो 108 बसों में भरकर समाज के लोग भोपाल जाकर विरोध प्रकट करेंगे। जैन फोरम के संस्थापक अशोक मेहता ने कहा कि शासन-प्रशासन का धर्म एवं कर्तव्य होना चाहिए कि सभी धर्म एवं समुदाय की रक्षा करें उनके द्वारा इस असहयोग और दादागीरी को देखते हुए समस्त जैन समाज जो कि अहिंसा प्रेमी हैं।
अब एक सुचारू आंदोलन चलाएगा और आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर प्रवीण खारीवाल ने कहा कि हमें जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और पोस्टर अभियान चलाना चाहिए। आजकल मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाना ज्यादा आसान और सुगम है। राकेश जैन पार्षद ने कहा कि हम अहिंसा प्रेमी जरूर हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी रक्षा नहीं कर सकते हैं। उच्च न्यायालय ने प्रशासन को गोम्मटगिरि ट्रस्ट के पक्ष में जो आदेश दिए हैं, उनका पालन करना चाहिए। समाज को आंदोलन करने के लिए प्रेरित नहीं करना चाहिए। तीर्थ रक्षा समिति के प्रमुख नकुल पाटोदी ने कहा कि यदि हमारी बाउंड्रीवॉल नहीं बनने दी जाएगी तो हम 108 बस लेकर भोपाल अपना विरोध प्रकट करने जाएंगे। इस अवसर पर डीके जैन, कमल रावका, सुरेंद्र बाकलीवाल, प्रदीप बडज़ात्या, पूर्व डीएसपी डीके जैन, संजय बाकलीवाल, जैनेश झांझरी, रूपेंद्र जैन, होलास सोनी, पूर्व पार्षद पवन जैन, राजेन्द्र महाजन, प्रदीप गंगवाल, अधिवक्ता पारस जैन, वीरेंद्र बडज़ात्या, दीपक पाटनी, पवन पटौदी, मनीष अजमेरा आदि ने भी अपने विचार रखे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved