img-fluid

अब KRK ने करण जौहर को मानसिक रुप से बीमार बताया

December 17, 2022

अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान (rashid khan) उर्फ़ केआरके (KRK) ने फिल्ममेकर करण जौहर पर एक बार फिर से निशाना साधा है। इतना ही नहीं केआरके ने तो करण जोहर (Karan Johar) को दिमागी रुप से बीमार तक कह दिया है।

केआरके (KRK) ने करण जोहर निर्मित फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का रिव्यू करते हुए ट्वीट किया-‘इस कहानी पर आपने कितनी फिल्में, सीरियल और वेबसीरीज देखी हैं? की एक मर्डर हो गया है और आठ-दस लोगों में से किसी एक ने किया है। किलर क्लाइमेक्स में पकड़ा जाएगा। यह गोविंदा नाम मेरा की कहानी है! अब आप समझ सकते हैं कि करण जौहर कितने अच्छे फिल्ममेकर हैं!’



केआरके (KRK) यहीं नहीं रुके। उन्होंने विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को जीरो रेटिंग देते हुए अपनी इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘ हे भगवान, यह मर्डर मिस्ट्री भी नहीं है। करण जौहर इसे दूसरे स्तर पर ले गए हैं। ब्रह्मास्त्र जैसी डिजास्टर देने के बाद करण ने दुनिया को साबित कर दिया है कि वह मानसिक रुप से बीमार हैं क्योंकि कोई अस्थिर व्यक्ति ही इस तरह की समय की बर्बादी वाली घटिया फिल्म बना सकता है। 0*!’

केआरके (KRK) के ये ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी केआरके के इन ट्वीट्स पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Share:

  • आज किस पर रहेगी शनिदेव की कृपा, पढ़े, शनिवार का राशिफल

    Sat Dec 17 , 2022
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत   पौष कृष्ण पक्ष नवमी, शनिवार, 17 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved