img-fluid

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अब दिल्ली पर निगाहें

December 01, 2020

  • तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को मंत्री बनाने में लग सकता है समय, बाकी घोषणाएं भी अटकेंगी
  • आज दिल्ली में फिर सिंधिया और मुख्यमंत्री की बैठक

इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार में समय लग सकता है। मंत्री पद की शपथ का इंतजार कर रहे तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं बाकी बचे निगम और मंडलों में अभी नियुक्तियों के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है। अब आज दिल्ली में हो रही सीएम और सिंधिया की बैठक पर सबकी निगाहें हैं।
कल भोपाल आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ एक बैठक हो चुकी है, लेकिन बैठक की जानकारी सामने नहीं आई और सिंधिया ने संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले एक भाजपाई के नाते कह दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वे इस पर कुछ नहीं कहेंगे। सूत्रों के अनुसार सिंधिया को तो सीधे ओरछा शादी में जाना था, लेकिन वे भोपाल आए ही इसलिए थे कि मंत्रिमंडल में अपने समर्थकों को शामिल करने के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकें। मुख्यमंत्री और सिंधिया रात को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के यहां शादी में साथ थे और उसके बाद वे आज दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में इनकी बैठक होने की संभावना है, जिस पर सबकी निगाहें हैं। तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत ने 22 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब वे फिर मंत्री बनने की कतार में हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है। आज अगर दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बन जाती है तो जल्द ही नए मंत्रियों की शपथ करवाई जाएगी। वहीं बचे हुए निगम-मंडलों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इन्दौर से कई नेता निगम और मंडल में जाने की आस लगाए बैठे हैं।

Share:

  • लाइब्रेरी में हुई दोस्ती का अंत, युवक को जेल जाना पड़ेगा

    Tue Dec 1 , 2020
    – महिला और भानजा जमाई सडक़ पर पड़े रहे, मदद के अभाव में दोनों की मौत इंदौर। लाइब्रेरी में हुई युवक और युवती की दोस्ती का दु:खद अंत हुआ। युवती ने आत्महत्या कर ली और युवक उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उलझ गया। आरोप है कि युवती को वह ब्लैकमेल कर रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved