
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करीब एक साल बाद अमेरिका की कंपनी मास्टरकार्ड को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने मास्टरकार्ड को अपने नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही पिछले साल लगाए गए प्रतिबंधों को भी हटा दिया है। आरबीआई ने मास्टरकार्ड को स्थानीय डेटा भंडारण दिशानिर्देशों का पालन न करने पर अपने नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया था। आरबीआई का यह आदेश जुलाई 2021 से प्रभावी था। केंद्रीय बैंक ने तब कहा था कि पर्याप्त समय और पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद मास्टरकार्ड ने भुगतान प्रणाली डेटा के भंडारण के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है।
मास्टरकार्ड के कार्ड का इस्तेमाल: भारत के बैंकों की ओर से जो भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं उनमें मास्टरकार्ड के भी होते हैं। मास्टरकार्ड नेटवर्क के कार्ड शॉपिंग से लेकर एटीएम से कैश निकालने या फिर ऑनलाइन पेमेंट करने समेत अन्य फाइनेंशियल काम के लिए इस्तेमाल होते हैं। बहरहाल, मास्टरकार्ड से पहले आरबीआई ने अप्रैल 2021 में अमेरिकन एक्सप्रेस और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल को नए घरेलू ग्राहक जोड़ने से रोक लगाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved