img-fluid

बांके बिहारी में अब NO VIP पास… मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

September 12, 2025

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा के वृंदावन (Vrindavan) में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) को लेकर एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें कई बड़े फैसलों पर सहमति बनी. इसके तहत अब मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा और भक्तों को लाइव दर्शन कराए जाएंगे. इसके साथ ही मंदिर में वीआईपी (VIP) पर्ची भी बंद होगी. विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की ये मीटिंग मथुरा में आयोजित हुई.

इस बैठक में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसलों पर मंथन किया गया, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. सबसे बड़ा मंथन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों को सुविधा प्रदान करना है, जिससे कि दर्शन आसानी से हो सके. इसको लेकर हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बांके बिहारी मंदिर के समय को बढ़ाने पर सहमति बनाई गई है, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर समय बढ़ा दिया जाएगा और ठाकुर बांके बिहारी महाराज अब पहले के समय के बाद ही ज्यादा देर तक भक्तों को दर्शन देंगे.


मंदिर में गर्मियों के समय सुबह 7 बजे से 7:15 बजे तक आरती, 7:15 बजे से दर्शन शुरू होकर 12:30 तक होंगे. इसके बाद 12:30 से 12:45 तक आरती होगी. फिर शाम को मंदिर में 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन होंगे और 9:30 से 9:45 तक आरती होगी. वहीं सर्दियों में सुबह 8:00 से 8:15 बजे तक आरती होगी. फिर 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन और 1:30 से 1:45 तक आरती होगी. फिर शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन और 9 से 9:15 तक आरती होगी.

इसके साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी की जाएगी और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में VIP पर्ची बंद कर दी जाएगी. इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट को लेकर भी सहमति बनी है, जिसमें कहा गया कि एंट्री गेट से सिर्फ एंट्री ही होगी और एग्जिट से एग्जिट होगी. इन व्यवस्थाओं को लेकर तीन दिन SSP जरूरी काम पूरा करेंगे.

इसके अलावा मीटिंग में ये भी कहा गया कि मंदिर में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अपने दिए गए ड्यूटी स्थान पर ही ड्यूटी करेंगे. अगर कोई पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्पॉट से कहीं और जाता पाया जाएगा तो SSP उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वर्तमान में मंदिर सिक्योरिटी में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों को बदलते हुए अच्छी प्राइवेट सिक्योरिटी या रिटायर्ड सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी को व्यवस्था के लिए लाया जाए.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप कर रहे बिगड़े रिश्तों को बनाने की कोशिश में जुटे, QUAD को मजबूत करने जल्द आएंगे भारत

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के टैरिफ वार के कारण भारत (India) के साथ खराब हुए रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। दोनों ही देशों के नेतृत्व ने इसकी पहल की है। इस सबके बीच भारत के लिए नॉमिनेट किए गए नए राजदूत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved