
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूसीसी का खुलकर समर्थन किया है. लंबे वक्त तक मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री रहे मुख़्तार अब्बास नकवी भी अब यूसीपी के फ़ायदा गिनाने में जुट गए हैं. यूसीपी पर नकवी ने साफ़ कहा कि इस समावेशी सुधार का यही सही समय है. अभी नहीं तो कभी नहीं. उन्होंने विपक्षी पर तंज कसा और सलाह दी कि विपक्ष “कांग्रेस के अंतर्विरोध” पर अपनी “अंतरात्मा की आवाज से अंकुश” लगाए.
नकवी ने यहां तक कह दिया कि यूसीसी पर कांग्रेस की “भ्रामक और भूलभुलैया नीति” से अधिकांश कांग्रेसी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और विपक्ष असहमत और आक्रोशित हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री के अनुसार समावेशी सुधार पर सांप्रदायिक सियासत” का मुंहतोड़ जवाब “अंतरात्मा की आवाज” है. यूसीसी का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का मूड-माहौल “कम्युनल कारीगरों की क्रिमिनल करतूत से कारागार में कैद” समान नागरिक कानून की रिहाई का है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved