
बिचौली क्षेत्र में गुलमर्ग परिसर के समीप निगम को मिली थी जमीन, 14 सितम्बर को मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगाएंगे दस हजार पौधे
18 एकड़ जमीन पर मिलेगी ताजा सांसें…
इन्दौर। बिचौली क्षेत्र (Intermediary area) में गुलमर्ग (Gulmarg) परिसर के पीछे निगम को 18 एकड़ ग्रीन बेल्ट की जमीन मिली है, अब वहां ऑक्सीजन पार्क (Oxygen Park) बनोन की तैयारी चल रही है और इसके लिएनिगम डीपीआर बना रहा है, ताकि केंद्र और राज्य शासन से राशि मिल सके। इससे पहले वहां केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और कई अन्य मंत्री 14 सितम्बर को पौधारोपण करेंगे।
तालाब को भी संवार रहे हैं, पूरे क्षेत्र की दशा बदलेगी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 18 एकड़ की जमीन में तालाब भी है और उसका गहरीकरण करने के साथ-साथ तालाब के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं, ताकि वहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए भी सके। अब तक निगम द्वारा इन्दौर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया, लेकिन यह पहली बार है कि ऐसा पार्क बनाया जा रहा है, जहां अधिकांश पौधे ऑक्सीजन देने वाले लगाए जाएंगे, इसके लिए शहर की कई अलग-अलग नर्सरियों के साथ प्रदेश की नर्सरियों के संचालकों से भी विशेष प्रकार के पौधों के लिए बातचीत चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved