img-fluid

अब इंदौर में भी बनेंगे राजस्थानी पैटर्न के खंभाती कुएं

January 28, 2025

  • शुरुआती दौर में 10 स्थान पर बनाए जाने की तैयारी, जगह ढूंढ रहे हैं अफसर

इन्दौर। अब तक राजस्थान के कई इलाकों में बने खंभाती कुएं अब शहर में भी लोगों को देखने को मिलेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है । तमाम खासियतों वाले खंभाती कुएं को खासकर जमीन में पानी के लेवल को सुधारने के लिए प्रमुख माना जाता है। पहले दौर में दस स्थानों पर ऐसे कुएं बनाए जाएंगे। इससे पहले नगर निगम शहर में भूजल की स्थिति को सुधारने के लिए अनेक प्रयोग कर चुका है। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर रिचार्ज सॉफ्ट लगाए गए थे। रिचार्ज सॉफ्ट की प्रक्रिया के बारे में नगर निगम के अफसरों के मुताबिक इसके लिए रिवर्स बोरिंग किया जाता है और बारिश का पानी सडक़ों से जमीन में भेजा जाता है, ताकि भूजल की स्थिति में सुधार हो सके। अब तक शहर में सवा सौ स्थान पर रिचार्ज सॉफ्टवेयर लगाए गए हैं और साथ ही उनकी निगरानी के लिए पिजो मीटर भी लगाए गए हैं।

निगम अधिकारी रोहित बोयत के अनुसार महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा के निर्देश पर नगर निगम शहर के 10 स्थानों पर खंभाती कुएं बनाने जा रहा है। अब तक राजस्थान के कई शहरों में इस प्रकार के बरसों पुराने खंभाती कुएं देखने को मिलते रहे हैं, लेकिन अब इनका निर्माण शहर में भी किया जाएगा, ताकि भूजल की स्थिति में सुधार लाया जा सके। नगर निगम जलकार्य विभाग के अफसर विभिन्न स्थानों पर इसके लिए जमीन ढूंढ रहे हैं, ताकि कुओं का निर्माण कराया जा सके।


क्या खासियत होती है खंभाती कुओं की
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब तक देश में ऐसे कुओं का सर्वाधिक निर्माण राजस्थान के अलग-अलग शहरों में हुआ है और इसकी कई खासियत होती हैं। सबसे प्रमुख कि यह गर्मी के दौरान भी अच्छा खासा पानी से लबालब रहता है और बारिश का पानी सबसे ज्यादा इन कुओं में पहुंचता है। यह कुएं आम कुओं से हटकर होते हैं और इनका निर्माण ईंटों पर किया जाता है और वर्षों तक कुएं खराब नहीं होते और उनकी सफाई भी आसानी से की जा सकती है। सालभर इनमें पानी का लेवल अच्छा खासा होता है और साथ ही ऐसे कुओं के कारण भूजल की स्थिति में भी तेजी से सुधार होता है।

अहमदाबाद में अब तक बनाए जा चुके हैं ऐसे 100 कुएं, दो हजार और बनेगे
देश के कई शहरों के साथ-साथ अहमदाबाद जैसे शहर में भी भूजल की स्थिति काफी चिंताजनक है। इसी के चलते वहां भूजल की स्थिति से निपटने के लिए अहमदाबाद नगर निगम द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए। इसी के चलते वहां के नगर निगम द्वारा राजस्थान के कारीगरों को बुलाकर बड़े पैमाने पर इसके काम सौपे गए हैं और अब तक वहां सबसे ज्यादा सौ खंभाती कुओं का निर्माण किया जा चुका है और आने वाले दिनों में 2 हजार और ऐसे कुएं बनाए जाएंगे।

Share:

  • लो आ गया बसंत, शिव-सिद्ध योग में मनेगी पंचमी, मंदिरों में विशेष तैयारी

    Tue Jan 28 , 2025
    इंदौर। देवी सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी 2 फरवरी को शिव एवं सिद्ध योग के शुभ संयोग में मनाई जाएगी। इस दिन पर माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से साधक को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी मनाई जाती है। इसी दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved