
डेस्क: इजराइल के साथ चली लंबी लड़ाई के बाद लेबनान में हालात सामान्य हो रहे हैं. 9 जनवरी को राष्ट्रपति जोसेफ औन के शपथ लेने के बाद देश को नया प्रधानमंत्री भी मिल गया है. हेग की अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्ष नवाफ सलाम को लेबनान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. संसद के 128 सदस्यों में से दो तिहाई ने 71 साल के न्यायाधीश के पक्ष में वोट किया.
लेबनान में प्रधानमंत्री का पद सांप्रदायिक सत्ता बंटवारे प्रणाली के तहत सुन्नी मुस्लिम के लिए रिजर्व है. उनके सामने लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती थे, जिन्हें महज से 9 वोट मिलें. इस पद के लिए हिजबुल्लाह ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था और उसका समर्थन मिकाती के लिए था. सलाम अभी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें सऊदी के साथ-साथ पश्चिमी देशों का भी समर्थन प्राप्त है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved