img-fluid

बड़ा गणपति से खजूरी बाजार तक अब बिजली की लाइनें हटाएंगे

January 13, 2023

  • झूलते तारों को हटाने के लिए निगम विद्युत मंडल की मदद लेगा

इन्दौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक़ का काम लगभग अधिकांश हिस्सों में पूरा कर लिया गया है और अब वहां झूलते तारों को हटाने का काम शुरू होगा। इसके लिए वहां अलग-अलग हिस्सों में डक्ट बनाए गए हैं। बार-बार समयावधि बढ़ाने के बावजूद बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ का काम कई हिस्सों में जैसे-तैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने पूरा कराया।


सडक़ का निर्माण कार्य हुआ तो फुटपाथ के हिस्से बनना बाकी हंै। मल्हारगंज से लेकर गोराकुंड और कई अन्य हिस्सों में काफी काम बचा हुआ है, वहीं कुछ हिस्सों में बाधाएं भी बरकरार हैं और निगम ने सडक़ का काम पूरा कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक अब वहां पूरे क्षेत्र से झूलते तारों को हटाने का काम इसी सप्ताह से शुरू किया जा रहा है। इस काम के लिए कुछ हिस्सों में शटडाउन भी लिया जाएगा। पूरी सडक़ पर निगम ने करीब 300 से ज्यादा डक्ट बनाए हैं। इसी प्रकार का पैटर्न पूर्व में महूनाका से गोराकुंड तक की सडक़ के लिए अपनाया गया था, जिसमें झूलते तारों को हटाकर डक्ट में बिजली, पानी, टेलीफोन की लाइन शिफ्ट की गई।

Share:

  • फिल्म राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की आयु में निधन, लीवर संबंधी बीमारी से थे पीड़ित

    Fri Jan 13 , 2023
    डेस्क। मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘पान सिंह तोमर’ जैसे बेहतरीन फिल्म के राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। चौहान ने 12 जनवरी यानी गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से लीवर की पुरानी बीमारी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved