img-fluid

अब शराब गोदामों को निजी हाथों में देने की तैयारी

July 29, 2022

  • आबकारी विभाग ने तैयार किए प्रस्ताव, फैसला जल्द

भोपाल। मप्र में शराब की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, सरकार शराब के वेयरहाउस में निजी क्षेत्रों की दखलंदाजी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए दो प्रस्ताव हैं, जिन्हें लागू किया जाता है तो फिर मोनोपॉली बढ़ेगी। दाम मनमाने होंगे। एक प्रस्ताव में वेयरहाउस के प्रबंधन का काम पीपीपी मोड पर देने की बात है, जबकि दूसरे में निजी क्षेत्र की किसी कंपनी को वेयरहाउस सौंपकर उसे मप्र ब्रेवरीज कॉर्पोरेशन के अधीन करने का प्रपोजल है। पहले में रिटेलर को शराब देने का काम सरकार अपने हाथ में रखेगी, जबकि दूसरे में ऐसा नहीं होगा।


सूत्रों का कहना है कि उच्च स्तर पर इस पर जल्द निर्णय हो सकता है। छत्तीसगढ़ में उपरोक्त काम करने वाले कारोबारी की इन कामों के लिए सक्रियता मप्र में बढ़ी है। कमलनाथ सरकार के समय भी वेयरहाउस को निजी हाथों में देने पर विचार हुआ था। भाजपा के सत्ता में आने के बाद फिर ये कवायद हुई है और कुछ अफसर तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु का दौरा करके आए। पीपीपी मोड में विभाग कंपोजिट टेंडर कर सकता है। मप्र में 14 वेयरहाउस हैं

मप्र से बाहर की शराब के लिए ऑनलाइन सिस्टम
पिछले सप्ताह मप्र से बाहर और देश के बाहर की फॉरेन लिकर (विदेशी शराब) के लिए 10ए और 10बी को ई-आबकारी पोर्टल पर लाइव कर दिया गया है। यानी इस पोर्टल पर ही रिटेलर को ब्रांड के नाम और ली जाने वाली क्वांटिटी बतानी होगी। रिटेलर इसे निजी व्यवस्था के आगे बढऩे का संकेत बता रहे हैं।

Share:

  • अब मुफ्त के राशन के साथ पैसे देकर खरीद सकेंगे तेल-साबुन

    Fri Jul 29 , 2022
    सरकारी उचित मूल्य दुकानों पर अन्य सामग्री बेचने का रास्ता साफा भोपाल। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर अब हितग्राहियों को मुफ्त के राशन के साथ तेल, साबुन, नमक, मिर्च, मसाना के अलावा अन्य वस्तुएं भी मिलेंगी। हालांकि इनके लिए हितग्राहियों को कीमत चुकानी पड़ेगी। राशन के अलावा अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved