img-fluid

अब पानी की लाइनों के लिए एक माह तक नहीं खोदी जा सकेंगी सडक़ें

July 09, 2023

  • निगम ने एलएंडटी कंपनी को दिए निर्देश, जिन स्थानों पर लाइनें खोदी गई हैं, पहले वहां सुधार कार्य पूरे करें

इन्दौर (Indore)। पिछले कई महीनों से शहर के कई स्थानों की सडक़ें लाइनें बिछाने के लिए खोदी जा रही थीं, जिन पर अब एक माह के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है। एलएंडटी कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि लाइनें बिछाने का शेष काम बाद में किया जाए, पहले एक माह तक जिन स्थानों पर सडक़ें खोदी गई हैं, वहां सुधार कार्य पूरे किए जाएं।

एक हजार से ज्यादा किलोमीटर की नर्मदा सप्लाय लाइन बिछाने के लिए चार साल पहले नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को काम सौंपा था और विभिन्न दिक्कतों और कोरोना काल के चलते समयावधि में काम पूरे नहीं हो पाए। अभी भी 40 किमी के हिस्से में नर्मदा की सप्लाय लाइनें बिछाई जाना बाकी हैं। इसके चलते नई बनी 15 से 20 टंकियां लाइनें नहीं बिछने के कारण शुरू नहीं हो पा रही हैं, जबकि टंकियां पूरी तरह बनकर तैयार हं।


नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक एलएंडटी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे एक माह तक अब नए स्थानों पर लाइनें बिछाने के कार्य शुरू नहीं करें और जिन स्थानों पर पहले सडक़ें लाइनें बिछाने के लिए खोदी गई थीं, वहां मरम्मत के कार्य इस एक माह की अवधि में पूरे किए जाएं। इसके लिए झोनलों पर पदस्थ नर्मदा प्रोजेक्ट के उपयंत्रियो को भी कहा गया है कि जिन-जिन क्षेत्रों में लाइनें बिछाने के कार्य पूरे हो गये हैं, वहां मरम्मत के कार्य कंपनी से करवाए जाएं। करीब दो सौ से ज्यादा कालोनियों और क्षेत्रों में लाइनें बिछाने के लिए कंपनी ने सडक़ें खोदी थीं, जहां अब सुधार कार्य शुरू होंगे, वहीं ड्रेनेज विभाग द्वारा भी शहर में बड़े पैमाने पर लाइनें बिछाने के लिए सडक़ें खोदने का काम किया जा रहा है।

Share:

  • IMF के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, 3 अरब डॉलर के कर्ज के लिए मांगी भीख

    Sun Jul 9 , 2023
    नई दिल्ली: मौजूदा समय में पाकिस्तान नकदी संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसलिए पकिस्तान ने अपने नकदी संकट को दूर करने के लिए विदेशी कर्जों के पेमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) को एक फाइनेंशियल प्लान सौंपा है, जिसमें 8 अरब डॉलर का इंतजाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved