इंदौर। इंदौर (Indore) मधुमिलन चौराहे (Madhumilan Crossroads) पर यातायात (Traffic) को सुव्यवस्थित और सुगम करने के लिए होने जा रहे कामों के पहले यहां तीन पोर्टेबल सिग्नल (Three Portable Signals) रखे गए हैं। चौराहे पर यातायात को सुगम करने के लिए रोटरी (Rotary) छोटी की जाना है, जिससे पहले पोर्टेबल सिग्नल रखकर यातायात का दबाव और स्थिति देखी जा रही है।
ये पोर्टेबल सिग्नल (Portable Signals), जिन्हें सिग्नल ऑन व्हील्स भी कहा जाता है, फिलहाल छोटी ग्वालटोली (Chhoti Gwaltoli) की ओर से आने वाले यातायात वाले रास्ते पर रखा गया है, जहां इसे शिफ्ट कर यातायात को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। दो अन्य में एक श्रीमाया की ओर और एक अन्य जगह रखा जाएगा, जिससे की विस्तार, काम और रोटरी छोटी होने के बाद स्थायी सिग्नल को तत्काल लगाया जा सके। फिलहाल इन्हें ट्रायल के तौर पर लगाया गया है। पोर्टेबल सिग्नल की सहायता से यहां यातायात के दबाव और समय का सटीक पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ये चौराहा काफी बड़ा है। इस चौराहे पर 6 जगह से यातायात का आवागमन होता है। सरवटे की ओर जाने वाली बसें भी इस रूट से गुजरती हैं, जिसके चलते कई बार यहां जाम लग जाता है। रोटरी छोटी होने के बाद यहां होने वाले यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved