नई दिल्ली। बॉर्डर पर भारतीय सेना (Indian Army) को सशक्त करने के लिए इस साल 70 हजार एके-203 असॉल्ट रायफलें (AK-203 Assault Rifles) मिलेंगी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इसके बाद 2026 में अतिरिक्त एक लाख यूनिट भी सेना को सौंपी जाएंगी। यह डिलीवरी रूस (Russia) के साथ एक बड़े समझौते का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों को दुनिया की सबसे एडवांस और विश्वसनीय असॉल्ट रायफलों में से एक से लैस करना है।
इस साल इन एके-203 रायफलों में स्वदेशी सामग्री को 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा, जबकि बाद की आपूर्ति में स्वदेशी सामग्री को और बढ़ाया जाएगा। एके-203 प्रसिद्ध कलाश्निकोव सिरीज का आधुनिक वर्जन है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved