img-fluid

अब जापान के थिएटर्स में रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘जवान’

September 13, 2024

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है। भारत के बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसकी जानकारी खुद किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”एक कहानी जस्टिस की… एक कहानी बदले की… विलेन और हीरो की, एक कहानी जवान की। आ रही है जापान के थियेटर्स में पहली बार, तो अब रह गया बस एक ही सवाल- रेडी हो? जिस आग और एक्शन को आप सभी ने पसंद किया था, वह अब जापान में बड़े पैमाने पर आ रही है! जवान जापान में 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान लीड रोल में हैं, फिल्म में नयनतारा भी हैं। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो में आपको फिल्म में दिखेगा। फिल्म ने अपनी शानदार कहानी और दमदार एक्शन से धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थेय़ बढ़ते क्रेज की वजह से अब इस फिल्म को जापान में रिलीज किया जा रहा है।
जवान 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने उस सबसे ज्यादा पैसा कमाया, यह अबतक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी।

इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म RRR भी जापान में रिलीज हुई थी। राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म ‘मुथु’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख खान ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।

Share:

  • वायुसेना प्रमुख ने LCA तेजस की डिलीवरी में हो रही देरी पर जताई चिंता

    Fri Sep 13 , 2024
    जोधपुर। वायुसेना प्रमुख (Air Force chief ) वीआर चौधरी (VR Choudhary) ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एलसीए तेजस (LCA Tejas) फाइटर जेट (fighter jet) की डिलीवरी में देरी को लेकर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को स्पष्ट संदेश दे दिया है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एलसीए की मैन्युफैक्चरिंग के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved