img-fluid

अब बिग बॉस के शार्दुल पंडित ने मांगी सलमान खान से मदद

November 21, 2020

Big Boss 14 कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित दिवाली वीकेंड के दौरान शो से बाहर हुए हैं। शो से बाहर निकलने के बाद शार्दुल इन दिनों अपनी मां के साथ समय बिता रहे हैं, हालांकि एक उन्‍होंने बताया है कि शो से जल्दी बाहर निकलने से उनकी मां खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। इतना ही नहीं शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान से शार्दुल ने काम की मदद मांगी है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं जब सलमान से इस कोरोना काल में किसी ने मदद नहीं मांगी हो। इससे पहले भी सलमान खान कई लोगों की मदद कर चुके हैं।

शार्दुल ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके पास सलमान खान का नंबर नहीं है, लेकिन वह उन्हें एक मैसेज भेजना चाहते हैं। शार्दुल ने कहा, ‘मुझे काम की जरूरत है। अगर आपके पास किसी एक्टर की जगह खाली है तो कृपया मुझे काम दें।’ शार्दुल ने इंडिया टुडे से अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में बात की है।

उन्होंने कहा कि ‘जिस वक्त मैं बिग बॉस हाउस से बाहर निकला, मुझे अपनी वैनिटी में ले जाया गया। तब मैंने सलमान (खान) भाई से बात करने का निवेदन किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि कविता की तरह मुझे भी वापस बुलाया जा सकता है। इसके बाद मैंने 2 घंटे इंतजार किया। मैं उस वक्त न रो सकता था और न ही कुछ महसूस कर सकता था क्योंकि मुझे शो पैसों के लिए करना था। शार्दुल ने अपने अंदरुनी संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं टॉप कंटेस्टेंट्स में होने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन अब मुझे अकेले ही लड़ना होगा।

Share:

  • फिल्‍म 'थलाइवी' और 'धाकड़' के लिए जमकर पसीना बहा रहीं कंगना

    Sat Nov 21 , 2020
    अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने काम को लेकर काफी व्यस्त चल रही है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों हैदराबाद में फिल्म ‘थलाइवी’ Thalaivi की शूटिंग कर रही है। इसी बीच उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने इंस्टाग्राम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved