img-fluid

अब नहीं बच पाएंगे सोनम और राज! राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस का प्लान तैयार

August 23, 2025

नई दिल्‍ली । इंदौर(Indore) के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इस मामले में मेघालय पुलिस(Meghalaya Police) ने बड़ा अपडेट दिया है। पुलिस अगस्त के अंत तक मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। यह कदम जून में हुई गिरफ्तारी के तीन महीने के भीतर उठाया जा रहा है।


जांच में तेजी, चार्जशीट तैयार

अतिरिक्त लोक अभियोजक तुषार चंद्रा ने बताया कि जांच अपने अंतिम चरण में है और चार्जशीट अगस्त के अंत तक कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमने सभी सबूतों को बारीकी से जुटाया है। यह मामला बेहद संवेदनशील है और हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय का रास्ता मजबूत हो।” सभी पांच मुख्य आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें 27 या 28 अगस्त को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।

कौन हैं मुख्य आरोपी?

इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का नाम सामने आया है। इसके अलावा, तीन कथित गुर्गों आनंद सिंह कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि इन सभी ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।

कुछ आरोपियों को मिली जमानत

हालांकि, इस मामले में तीन अन्य सह-आरोपियों प्रॉपर्टी मालिक एल. तोमर, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इनके खिलाफ सबूतों की जांच अभी भी जारी है, लेकिन पुलिस का फोकस मुख्य आरोपियों पर ज्यादा है।

हत्याकांड ने मचाया था हड़कंप

23 मई को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने मेघालय में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इसे हाल के वर्षों में सबसे क्रूर हत्याओं में से एक बताया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई। अब सभी की नजर इस बात पर है कि चार्जशीट में क्या नए खुलासे सामने आते हैं और क्या इस मामले में इंसाफ मिल पाएगा।

Share:

  • तमिलनाडु में गरजे अमित शाह, स्टालिन और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- न तो राहुल गांधी पीएम बनेंगे, न ही...'

    Sat Aug 23 , 2025
    तिरुनेलवेली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन (DMK-Congress Alliance) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved