
इंदौर। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अब सुपर कॉरिडोर रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के पास स्टील गर्डर लांचिंग की तैयारी हो रही है। यहां इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रेल लाइन के ऊपर से मेट्रो कॉरिडोर गुजारने के लिए गर्डर लगाना पड़ेंगी। इस हिस्से का काम रेल विकास निगम लि. के पास है। पिछले महीने एमआर-10 ब्रिज के पास इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन के ऊपर भी चार स्टील गर्डर सफलतापूर्वक लगाई गई थीं। यह काम लगभग छह घंटे में रेलवे से ब्लॉक लेकर किया गया था। हालांकि, यह काम दिलीप बिल्डकॉन ने किया था। अब आरवीएनएल को यह काम करना है। सुपर कॉरिडोर आरओबी के पास भी चार स्टील गर्डर लगाई जाना है।
पहले कांक्रीट गर्डर की डिजाइन दे दी थी
सूत्रों ने बताया कि पहले कांट्रेक्टर कंपनी की ओर से कंसल्टेंट को इंदौर-रतलाम लाइन पर कांक्रीट गर्डर की डिजाइन बनाकर दे दी गई थी, लेकिन कंसल्टेंट ने कांक्रीट गर्डर लगाने से इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि रेलवे आजकल रेल लाइन के ऊपर स्टील गर्डर लगाने की ही अनुमति देता है। इसी कारण अब नए सिरे से स्टील गर्डर की डिजाइन बनाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved