img-fluid

किन्नरों का विवाद अब प्रशासन सुलझाएगा

May 02, 2025

  • धर्मान्तरण से लेकर एड्स फैलाने तक के गंभीर आरोप लगे
  • हाल ही में मिली शिकायत के बाद एसडीएम को सौंपी जांच, आज गवाही के लिए बुलाया जाएगा

इन्दौर। धर्मान्तरण (Conversions) से लेकर एचआईवी (HIV) के इंजेक्शन लगाने, मारपीट करने जैसे गंभीर आरोपों के बाद अब किन्नरों (transgenders) का विवाद (dispute ) सुलझाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने उठा ली है। हाल ही में मिली शिकायत और पंढरीनाथ थाने पर किए गए प्रदर्शन के बाद मामला गर्माता देख उक्त मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है।


सपना गुरु व काजल गुरु के डेरों के बीच आपसी विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने उक्त मामले की जांच एसडीएम स्तर के अधिकारी को सौंपी है। मल्हारगंज एसडीएम निधि वर्मा उक्त मामले को लेकर जहां दोनों डेरों से संवाद कर रही है, वहीं लगाए गए गंभीर अपराधों को लेकर भी सबूत जुटा रही है। बापूनगर क्षेत्र की किन्नर सिमरन गुरु ने साथियों के साथ एडीएम रोशनराय को उनके साथ किए जा रहे अन्याय और जबरन धर्मान्तरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन देते हुए किन्नरों ने बताया था कि जो किन्नर हिन्दू सनातन धर्म के अनुयायी है, उन्हें जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है। गौमांस खाने हेतु विवश करने एवं झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी देकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है।

एरिये को लेकर चल रहा विवाद
क्षेत्र बंटवारे होने के बावजूद भी अन्य क्षेत्रों के किन्नरों द्वारा नेग मांगने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। उक्त विवाद को निपटाने के लिए अब किन्नरों ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। आज एसडीएम दोनों ही समुदायों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी गवाही लेंगे।

Share:

  • रुद्रपुर की प्रेमिका का गला काटकर सिर नहर में फेंका; धर्मांतरण भी कराया

    Fri May 2 , 2025
    देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर (Rudrapur of Uttarakhand) में रहने वाली पूजा मंडल का उसके प्रमी से बेरहमी से उसका मर्डर कर दिया। हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) में लिव इन रिलेशन (live in relation) में रहते हुए मुश्ताक ने नाम बदलकर उसके साथ शादी रचाई। दूसरी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसने शादी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved