img-fluid

अब भाजपा का फोकस युवाओं पर विधानसभा में होंगे खिलते कमल कार्यक्रम

December 12, 2022

  • 12 जनवरी को भोपाल में शिवराज करेंगे युवा नीति की घोषणा

भोपाल। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा हर वर्ग पर अपनी रीति-नीति के माध्यम से प्रभाव बनाना चाहती है। चूंकि पिछले चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण थी और इस बार भी 2023 के चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होना है, इसके लिए भाजपा ने खिलते कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मंडल स्तर पर 100 युवाओं को निकाला जाएगा और उनकी राय ली जाएगी। पूरे प्रदेश से आए सुझावों के बाद 12 जनवरी को मुख्यमंत्री नई युवा नीति की घोषणा करेंगे। भाजपा युवा मोर्चा को युवा नीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। इसके लिए 25-25 लोगों की संचालन टीम बनाने के लिए भी कहा गया है।


ग्रामीण क्षेत्र ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है और शहरी क्षेत्र की भी एक-दो दिन में घोषित हो जाएगी। इसके बाद प्रत्येक मंडल से 100-100 युवा निकाले जाएंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों के होंगे, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट, आईटी प्रोफेशनल और अन्य क्षेत्र के साथ-साथ कॉलेजों में पढऩे वाले युवा भी रहेंगे। इन युवाओं से सुझाव मांगे जाएंगे, ताकि पता चल सके कि आज का युवा क्या चाहता है। इसके साथ ही युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम भी किया जाएगा। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि इन युवाओं के सम्मेलन विधानसभा स्तर पर पूरे प्रदेश में होंगे और एक विधानसभा में करीब 500 युवाओं की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इस कार्यक्रम को खिलते कमल नाम दिया गया है। मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि 12 जनवरी को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नई युवा नीति की घोषणा करेंगे, जिसमें प्रदेशभर से युवा इक_ा होंगे।

Share:

  • रणथंभौर से शिवपुरी तक बनेगा कॉरिडोर

    Mon Dec 12 , 2022
    पर्यटक एक साथ देख सकेंगे बाघ, चीता और चीतल भोपाल। कूनो अभ्यारण्य में चीतों के बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद इस प्रोजेक्ट के सफलता पूर्ण ढंग से निपटने के साथ ही वन विभाग अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गई है। यह है रणथंभौर, कूनो और शिवपुरी के बीच एक अनूठा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved