img-fluid

अब निगम फिर से सामाजिक संस्थाओं को गोद देगा शहर के चौराहे, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट

January 19, 2025

  • भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक का ग्रीन बेल्ट कई संस्थाओं ने मांगा

इन्दौर। अब एक बार फिर नगर निगम शहर के चौराहे, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट को गोद देने जा रहा है। इसके लिए कई संस्थाओं के साथ-साथ समाज सेवियों ने निगम से ग्रीन बेल्ट के अलग अलग हिस्से मांगे हैं और कुछ ने चौराहे गोद लेने की बात कही है। नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर शहर के कई चौराहों को संवारने का काम किया जा रहा है और उसके साथ ही डिवाइडरों को आकर्षक बनाया जा रहा है। एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर इसके कार्य चल रहे हैं। हाल ही में नगर निगम द्वारा भंवरकुआं चौराहे से लेकर तेजाजी नगर तक सीमेंटेड सडक़ बनाई गई है और इस सडक़ के आसपास के हिस्सों में ग्रीन बेल्ट डेवलप किया जाना है।


कुछ हिस्सों में यह काम पूरा कर लिया गया है और कुछ हिस्सों में काम होना है। उद्यान समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक उक्त सडक़ के ग्रीन बेल्ट को गोद लेने के लिए राधास्वामी सत्संग व्यास के कुछ बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ कुछ अन्य समाजसेवियों ने भी रुचि दिखाई है और इसके साथ ही यूरेशिया गार्डन और ग्लोबल गार्डन को भी गोद लेने के लिए नक्षत्र और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आगे आए हैं। निगम ने वर्षों पहले कई चौराहे भी गोद दिए थे, लेकिन अब इस योजना के बारे में जानकारी काम होने के चलते यह प्रचलन लगभग बंद हो गया था। कई समाजसेवी संस्थाओं ने चौराहे, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट के हिस्सों को संवारने के लिए अपनी मदद का आश्वासन निगम अफसरो को दिया है।

Share:

  • जिसने टीम के लिए झोंकी ताकत, रोहित ने उसी को किया बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भारी न पड़ जाए फैसला

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025(champions trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वॉड (Indian Squad)का ऐलान हो गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma)और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर(chief selector ajit agarkar) ने शनिवार को टीम का ऐलान (Team announcement)कर हर किसी को चौंका दिया है। भारतीय टीम इस आईसीसी इवेंट के सभी मुकाबले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved