img-fluid

अब इंदौर से भी उठी रीवा के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग

April 12, 2023

सांसद ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी, महू-रीवा ट्रेन को रोज चलाने का आग्रह
इंदौर।  विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के जनप्रतिनिधियों के बाद अब इंदौर (Indore) से रीवा (Rewa) को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) से जोडऩे की मांग इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ( MP Shankar Lalwani) ने भी की है। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि इंदौर-रीवा के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की जरूरत है।
इसी तर्क के आधार पर उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि वे उक्त रेल मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए अफसरों को निर्देश दें। विंध्याचल सोशल ग्रुप (Vindhyachal Social Group) के आग्रह पर सांसद ने मंत्री को एक अन्य पत्र महू-इंदौर-रीवा ट्रेन के संबंध में भी लिखा है। इसमें बताया गया है कि वर्तमान में फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में केवल तीन दिन संचालित होती है, जबकि इस ट्रेन पर यात्रियों की काफी दबाव है। इसे देखते हुए इस ट्रेन को रोज चलाया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में मंत्री से आग्रह किया है कि इस ट्रेन का स्टॉपेज राऊ, राजेंद्रनगर और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर भी होना चाहिए। विंध्याचल सोशल ग्रुप के सचिव अवधेश तिवारी और मीडिया प्रभारी डॉ. आर.एन. मिश्रा ने बताया इस संबंध में ग्रुप द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है।


रीवा से आने का समय सुविधाजनक नहीं
सांसद के पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में रीवा-इंदौर-महू ट्रेन (11703) रीवा से रात 11.15 बजे चलती है और दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचती है। यदि यह ट्रेन रीवा से शाम पांच से छह बजे के बीच चलेगी, तो दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक इंदौर आ जाएगी। इससे यात्रियों का पूरा दिन बचेगा। मंत्री से सांसद ने कहा है कि वे इस संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी करें।

Share:

  • ग्लोबल साउथ के देशों की चिंताओं को जी-20 मंच पर रखेगा भारत : विदेश मंत्री जयशंकर

    Wed Apr 12 , 2023
    युगांडा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता का उपयोग वैश्विक आर्थिक विकास के लक्ष्य को पाने के लिए करना चाहेगा। बता दें, विदेश मंत्री युगांडा में भारतीय मामलों पर संसदीय मंच के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved