वाशिंगटन। आसमान से एक बड़ा धमाका देखने की उम्मीद की जा रही है. मगर डरिए नहीं, यह धरती पर नहीं, बल्कि चंद्रमा (Moon) पर हो सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि एक बड़ा एस्टेरॉयड 2024 YR4 के 2032 में चंद्रमा से टकराने की संभावना बढ़ गई है. इस अंतरिक्ष चट्टान का आकार 53 से 67 मीटर के बीच है, जो 1908 में तुंगुस्का (रूस) में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार एस्टेरॉयड या क्षुद्रग्रह जितना ही बड़ा है. अगर यह पृथ्वी से टकराता, तो एक पूरा शहर मिट सकता था. अच्छी खबर ये है कि अब पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है, पर चंद्रमा जरूर इसके रडार में है.
फरवरी 2025 तक वैज्ञानिकों का मानना था कि इस एस्टेरॉयड के चंद्रमा से टकराने की संभावना 3.8 प्रतिशत है. लेकिन मई 2025 में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से मिले ताज़ा डेटा के अनुसार अब यह संभावना बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई है.
इस प्रभाव से हमें अंतरिक्षीय पिंडों की गति, ऊर्जा और उनके टकराव के परिणामों के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिलेगी. हालांकि अभी यह अंतिम अनुमान नहीं है क्योंकि क्षुद्रग्रह 2024 YR4 फिलहाल बहुत दूर है और उसे देख पाना कठिन है. लेकिन 2028 में जब यह दोबारा पृथ्वी के करीब आएगा, तब खगोलविद इसकी कक्षा और टकराव की संभावना को और बेहतर तरीके से जांच सकेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved