img-fluid

अब चांद पर मडरा रही आफत, टकराएगा विशालकाय एस्टेरॉयड! वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

June 12, 2025

वाशिंगटन। आसमान से एक बड़ा धमाका देखने की उम्मीद की जा रही है. मगर डरिए नहीं, यह धरती पर नहीं, बल्कि चंद्रमा (Moon) पर हो सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि एक बड़ा एस्टेरॉयड 2024 YR4 के 2032 में चंद्रमा से टकराने की संभावना बढ़ गई है. इस अंतरिक्ष चट्टान का आकार 53 से 67 मीटर के बीच है, जो 1908 में तुंगुस्का (रूस) में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार एस्टेरॉयड या क्षुद्रग्रह जितना ही बड़ा है. अगर यह पृथ्वी से टकराता, तो एक पूरा शहर मिट सकता था. अच्छी खबर ये है कि अब पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है, पर चंद्रमा जरूर इसके रडार में है.

फरवरी 2025 तक वैज्ञानिकों का मानना था कि इस एस्टेरॉयड के चंद्रमा से टकराने की संभावना 3.8 प्रतिशत है. लेकिन मई 2025 में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से मिले ताज़ा डेटा के अनुसार अब यह संभावना बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई है.



जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी के वैज्ञानिक एंडी रिवकिन की टीम इस अध्ययन की अगुवाई कर रही है. उनके अनुसार, इस टक्कर से चंद्रमा को कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा. इससे ना तो उसकी कक्षा बदलेगी, ना वो टूटेगा. लेकिन इससे चंद्रमा की सतह पर एक विशाल गड्ढा जरूर बनेगा, जिसे वैज्ञानिकों के लिए देखना बेहद रोमांचक होगा.

इस प्रभाव से हमें अंतरिक्षीय पिंडों की गति, ऊर्जा और उनके टकराव के परिणामों के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिलेगी. हालांकि अभी यह अंतिम अनुमान नहीं है क्योंकि क्षुद्रग्रह 2024 YR4 फिलहाल बहुत दूर है और उसे देख पाना कठिन है. लेकिन 2028 में जब यह दोबारा पृथ्वी के करीब आएगा, तब खगोलविद इसकी कक्षा और टकराव की संभावना को और बेहतर तरीके से जांच सकेंगे.

Share:

  • Repo Rate में कटौती के बाद एक साथ तीन बैंकों ने 0.5 प्रतिशत घटाई लोन पर ब्याज दरें

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public sector) के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), केनरा बैंक ( Canara Bank ) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो रेट (Repo rate) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved