
इन्दौर। बंगाली चौराहा के ओवरब्रिज में स्व. माधवराव सिंधिया की बाधक बन रही प्रतिमा को कल विशाल क्रैनों की सहायता से सर्विस रोड पर निगम द्वारातैयार किए गए ग्रीन बेल्ट में सफलतापूर्वक शिफ्ट कर दिया गया। 14 फीट ऊंची और डेढ़ टन वजनी प्रतिमा की शिफ्टिंगके दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौके पर मौजूद रहे।
कोरोना के चलते भी अभी सभी निर्माण कार्य ठप पड़े रहे, वहीं बंगाली चौराहा का ओवरब्रिज प्रतिमा शिफ्टिंग ना होनेके कारण अटका पड़ा था। पिछले दिनों इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मौके पर जाकर प्रतिमा स्थल शिफ्टिंग स्थल का अवलोकनकिया और उनकी सहमति के बाद प्रशासन और नगर निगम ने प्रतिमा शिफ्ट करवाने का निर्णय लिया और नगर निगम ने लगभग 50 लाख रुपए की राशि खर्चकर जहां शिफ्ट किया जाना है उस स्थल को खूबसूरत बना दिया। कल विशालकाय क्रेनों की सहायता से प्रतिमा की शिफ्टिंग की गई और अब लोक निर्माण विभाग अधूरे पड़े ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर सकेगा। वैसे ही सालभर से अधिक का समय विलंब के चलते हो चुका है। कुछ समय पूर्व प्राधिकरण ने पिपल्याहाना ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर मुख्यमंत्री केहाथों उसका उद्घाटन भी करवा दिया और उसी वक्त मुख्यमंत्री ने प्रतिमा शिफ्टिंग कर अधूरे पड़े पुल को पूरा करवाने की घोषणा भी की थी, ताकि रिंग रोड का यातायात सुगम हो सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved