
नई दिल्ली: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) मंगलवार को कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखाने की बात की. ओवैसी ने कहा, हमने सरकार से कहा है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे. पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी है. उसको जवाब देने का वक्त आ चुका है. पहलगाम के गुनहगार इंसान कहलाने लायक नहीं हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, यूएन का प्रस्ताव हमें कार्रवाई का हक देता है. पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी गई. भारत ऐसी कार्रवाई करे, जिससे कोई दोबारा ऐसा न कर सके. जवाब ऐसा हो कि पाकिस्तान 100 बार सोचे. पाकिस्तानी सेना रिश्ते बिगाड़ रही. माहौल खराब करना पाकिस्तानी सेना की आदत है. पाकिस्तानी आर्मी नहीं चाहती है कि दोनों देशों के रिश्ते सुधरें. अब पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालना जरूरी है.
ओवैसी ने कहा, इस बार खाली हमला मत करो, वहां जाकर बैठ भी जाओ. भारत को पाकिस्तान के नॉन स्टेट एक्टर्स को सजा देना जरूरी है. जिस तरह से तुर्की ने सीरिया में नॉन स्टेट एक्टर्स पर घुसकर हमला किया, भारत को भी वही करना चाहिए. पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी है. पाकिस्तान में इस्लाम के नाम पर फौज लोगों को नहीं भड़का सकती. अगर पाकिस्तान कहता है कि सिंधु जल संधि तोड़ना युद्ध का काम है तो पहलगाम में उसने क्या किया है?
ओवैसी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान को सुधारने का वक्त आ गया. ये फैसला अब भारत सरकार को करना है. मैं सरकार के हर फैसले के साथ हूं. अब आतंक पर रोक लगनी चाहिए. अब पाकिस्तान ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल करने वालों पर हमला भी बोला. ओवैसी ने कहा, हिमांशी के ऊपर बोलने वालों लोगों को शर्म करनी चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved