
इंदौर। महू-पातालपानी सेक्शन (Mhow-Patalpani section) में बड़ी लाइन पर हुए स्पीड ट्रायल (speed trial) के बाद पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अब ओंकारेश्वर (Omkareshwar) रोड रेलवे स्टेशन तक ट्रेन लाने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले दिन में पहले यहां स्पीड ट्रायल होगा औऱ उसके कुछ दिन बाद सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। यह भाग इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट से संबंधित है।
नया स्टेशन सितंबर तक तैयार
रेलवे ने मौजूदा ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को बंद कर दिया है और सनावद की तरफ नया भव्य स्टेशन बनाया जा रहा है। दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन का काम सितंबर तक पूरा करने की तैयारी है। रेलवे की यह भी तैयारी है कि महू-पातालपानी के साथ सनावद-ओंकारेश्वर रोड सेक्शन का भी सीआरएस इंस्पेक्शन करा लिया जाए।
श्रद्धालुओं को जाने में होगी सुविधा
रेलवे के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी, क्योंकि इन्दौर एवं आसपास के विभिन्न इलाकों से लोग ओंकारेश्वर जाते हैं। श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी वहां पहुंचते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved