
इन्दौर। नगर निगम द्वारा वर्षों पुराने कुओं के पानी का उपयोग शुरू कर दिया गया है और द्रविड़ नगर, रणजीत हनुमान से लेकर कई क्षेत्रों में बने कुओं पर हाइड्रेंट बनाकर वहां से टैंकर भरने का काम भी शुरू हो गया है। कुओं का पानी वार्डों में बांटा जा रहा है। पहले दौर में 15 कुओं पर हाइड्रेंट लगाए गए हैं और आने वाले दिनों में कुछ और स्थानों पर यह कार्य होंगे। शहरभर में पिछले दिनों निगम ने सर्वे कर 550 से ज्यादा कुओं की पड़ताल की थी। इनमें से करीब 150 के आसपास कुएं अच्छी हालत में हैं और अब इन कुओं के पानी का उपयोग हाइड्रेंट बनाकर किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले दौर में 15 स्थानों पर कुओं पर हाइड्रेंट बनाए गए हैं।
इनमें रणजीत हनुमान, द्रविड़ नगर, बिलावली झोन 3 के साथ-साथ हवा बंगला क्षेत्र भी शामिल है। 15 कुओं पर हाइड्रेंट लगाने के बाद वहां से निगम के टैंकर पानी भरकर वार्डों में बांट रहे हैं। निगम के हाइड्रेंटों की हालत खस्ता होने के चलते अब कुंओं का पानी निगम के टैंकरों के लिए सहारा बना हुआ है। आने वाले दिनों में 35 से ज्यादा और स्थानों पर हाइड्रेंट बनाए जाएंगे, ताकि टैंकरों को पानी भरने में दिक्कत न आए। कुछ कुओं के आसपास मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्य भी निगम द्वारा खुद के स्तर के साथ-साथ कंपनियों की मदद से कराए जा रहे हैं।
बदहाल कुओं की दशा बदलेंगे
वर्षों पुराने कुएं जहां गंदगी और कचरे के अंबार लगे होते थे, वहां अब सफाई अभियान जोर-शोर से चल रहा है। कुओं के अंदर से लोगों द्वारा फेंका गया कचरा हटाया जा रहा है और कुओं के आसपास आकर्षक पेंटिंग कराने के साथ-साथ कुएं-बावडिय़ों के संरक्षण को लेकर स्लोगन लिखे जा रहे हैं। कुओं के आसपास सार्वजनिक सूचना बोर्ड लगाने के अलावा फेंसिंग भी कराई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved