img-fluid

अब सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट तक मेट्रो के काम में आएगी तेजी, चौथा लॉन्चर शुरू

October 14, 2022

इंदौर। अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा के कारण दो दिन तक सुपर कॉरिडोर (Super Corridore) के हिस्से में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के काम को रोकना पड़ा, वहीं उसके पहले लगातार हो रही बारिश के चलते भी काम में खलल पड़ता रहा। मगर अब मौसम साफ होने के चलते फिर प्रोजेक्ट के काम की रफ्तार बढ़ाई गई है। दो एजेंसियां मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण को पूरा करने में जुटी हैं।


दूसरी तरफ मध्य मार्ग में एलिवेटेड या अंडरग्राउंड कॉरिडोर को लेकर मगजपच्ची चल रही है। अब सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट तक के काम में भी तेजी आएगी। अभी चौथा लॉन्चर भी शुरू हो गया है। अभी चार और इस तरह के लॉन्चर लगेंगे, जिससे पहले चरण का काम पूरा होगा। अभी एयरपोर्ट से लेकर भौंरासला चौराहा और वहां से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए बापट, सयाजी, विजय नगर, रेडिसन से रोबोट चौराहा तक काम चल रहा है। दिलीप बिल्डकॉन के साथ-साथ रेल विकास निगम को भी काम सौंपा गया है। रेल विकास निगम द्वारा सभी मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा और सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट तक के हिस्से को भी तैयार करेगा। निगम ने अभी चौथा लॉन्चर शुरू कर दिया है, जो कि टीसीएस-इन्फोसिस के ठीक सामने लगाया गया है और इससे सुपर कॉरिडोर से लेकर एयरपोर्ट तक चल रहे काम में तेजी आएगी।दरअसल लॉन्चर की मदद से ही पिलरों पर सेगमेंट को जोड़ा जाता है और ये सीमेंट कांक्रीट के सेगमेंट प्रि-कॉस्ट यानी फैक्ट्री से तैयार कर साइड पर लाए जाते हैं और फिर विशालकाय क्रैनों की मदद से ये सेगमेंट पिलरों के बीच फिट किए जाते हैं और इस काम के लिए लॉन्चर की मदद लगती है। अभी तक तीन लॉन्चर चल रहे हैं। चौथा भी शुरू कर दिया है और मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दिसम्बर अंत तक 8 लॉन्चर की मदद से काम किया जाएगा।

Share:

  • नीतू सिंह करेंगी लालबाग में शूटिंग

    Fri Oct 14 , 2022
    ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ में सनी कौशल भी इंदौर। लालबाग में अगले हफ्ते से फिर एक फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर मुख्य किरदार में है। फिल्म की शूटिंग लालबाग के अलावा पूरे इंदौर की कई जगह पर होगी और उज्जैन की भी कुछ लोकेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved