img-fluid

अब इस कंपनी ने वापस बुलाएं स्कूटर, आग लगने की घटनाओं के बाद लिया फैसला

April 24, 2022


नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए ओला अपने 1441 स्कूटर को वापस मंगा रही है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। पुणे में 26 मार्च को लेकर ओला स्कूटर में आग लगने की घटना पर कहा कि अभी इस घटना की जांच जारी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह एक अलग तरह का मामला था।

कंपनी ने कहा कि स्कूटर्स की बैटरी और दूसरे कंपोनेंट की जांच के लिए हम 1441 स्कूटर्स को वापस ले रहे है। कंपनी ने बताया कि इन स्कूटर्स की जांच कंपनी के सर्विस इंजिनियर करेंगे। इसमें बैटरी सिस्टम्स, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सेफ्टी सिस्टम की भी जांच होगी।


इसके अलावा एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में कथित रूप से विस्फोट पर गहरा खेद व्यक्त किया है। इस विस्फोट में निजामाबाद के एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद कंपनी ने 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह ग्राहक और अधिकारियों से अधिक विवरण पाने की कोशिश कर रही है। प्योर ईवी ने कहा कि मीडिया में ग्राहक का जो ब्यौरा दिया गया है, उसका रिकॉर्ड उनके ग्राहक डेटाबेस में नहीं है।

Share:

  • मंडी में भिंडी ही भिंडी, 10 किलो में भी कोई पूछपरख नहीं

    Sun Apr 24 , 2022
    इंदौर। चोइथराम मंडी में आज सुबह भिंडी ही भिंडी दिख रही थी। सभी प्लेटफार्म  भिंडी की पोटलियों से भर गए थे। आवक ज्यादा होने के कारण भाव एकदम जमीन पर गिर गया है। 10 किलो में भी खरीदार नहीं मिल रहे थे। इसके अलावा बंैगन, लौकी और पत्ता गोभी की भी भरपल्ले आवक हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved