img-fluid

एडवेंचर इको पार्क में अब रात भी गुजार सकेंगे पर्यटक

March 07, 2025

  • वन विभाग के जंगल में 46 लाख के विकास कार्य जारी
  • 2 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी पर्यटकों को
  • नाश्ते से लेकर भोजन तक मिलेगा

इंदौर, प्रदीप मिश्रा।
उमरीखेड़ा (Umrikheda) के जंगलो (Jungle) में पर्यावरण प्रेमी पर्यटकों (Environment-loving tourists) के लिए वन विभाग (Forest Department), इको टूरिज्म (Eco Tourism) के सहयोग से कई विकास कार्य लगातार जारी है । दोनों विभागों ने मिल कर इंदौर-खण्डवा हाइवे से लगे जंगल मे पर्यटकों के लिए एडवेंचर इको पार्क बनाने का काम शुरू किया था, जिसमें अभी तक लाखों रुपए के विकास कार्य हो चुके और अभी भी जारी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब पर्यटक परिवार सहित रात में ठहर कर यहां प्रकृति का आनन्द ले सकेंगे।



अधिकारियों के अनुसार लगभग दो वर्षों से यहां इको – टूरिज्म सम्बन्धित विकास कार्य जारी है । पर्यटकों के लिए एडवेंचर गेम , मनोरंजन के अन्य संसाधन जुटाने के अलावा नाश्ते से ले कर भोजन और रात में यहां ठहरने की सुविधाओं के लिए लगभग 46 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हंै। पर्यटकों को रात को ठहरने के लिए 2 दिन पहले ऑन लाइन बुकिंग करानी होगी। पर्यटकों के लिए रसोई घर से लेकर उनके रात्रि विश्राम के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही है कि वह यहां सपरिवार पर्यटन का आनन्द ले सके ।

बेडरूम ,लेटबाथ , किचन, डायनिंग हॉल भी
पर्यटकों के ठहरने के लिए मड हाउस सहित 8 टेंट हाउस की व्यवस्था की गई है। इसमें 2 लग्झीरियस टेंट होम शामिल है। मडहाउस को लकड़ी, बांस बल्ली सहित मिट्टी से तैयार किया गया । मडहाउस से लेकर सभी टेंट हाउस और तम्बुओं में सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी ।

100 लोगों का एक साथ भोजन बन सकेगा
वन अधिकारियो ने बताया कि रसोई घर मे ऐसी व्यवस्था की गई है यहां एक बार में 100 पर्यटकों तक का नाश्ता या भोजन तैयार किया जा सकता है। भोजन बनाने के लिए वन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है। यहां पर पर्यटकों के देख-रेख के लिए वन समिति की पुरुष और महिला सदस्य मौजूद रहेंगी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए वन विभाग के फारेस्ट सिक्युरिटी ऑफिसर तैनात रहेंगे।

जुलाई माह से शुरू हो जाएगी बुकिंग
एडवेंचर इको पार्क में नाइट स्टे के लिए इसी साल के जुलाई माह से व्यवस्था शुरू हो जायगी। इसके लिए प्रति सदस्य 1650 रुपए जमा ऑनलाइन जमा कराने होंगे। जितने सदस्य नाइट स्टे करेंगे यानी रात को ठहरेंगे उन सबको आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

Share:

  • राहुल गांधी का गुजरात दौरा आज से; अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करेंगे

    Fri Mar 7 , 2025
    अहमदाबाद / नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज यानी सात मार्च से गुजरात दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय दौरे (Two-day tour) पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गृह राज्य आ रहे कांग्रेस नेता गुजरात में कांग्रेस समिति की बैठक में भाग लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अगले विधानसभा चुनाव की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved