
पहले कंपनी ने जून से फ्लाइट को सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलाने की घोषणा की थी, यात्रियों की मांग को देखते हुए वापस लिया निर्णय
इंदौर। इंदौर (Indore) से बेलगाम (Belgaum) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए अच्छी खबर है। इंदौर (Indore) से बेलगाम (Belgaum) के बीच सप्ताह में तीन दिन संचालित होने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा करते हुए चार दिन उड़ानों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
स्टार एयर द्वारा चार सालों से इंदौर (Indore) से उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। पहले कंपनी इंदौर (Indore) से बेलगाम (Belgaum) और किशनगढ़ (Kishangarh) के लिए उड़ानों का संचालन करती थी, लेकिन अप्रैल से किशनगढ़ फ्लाइट को बंद कर दिया। इसके बाद से कंपनी सिर्फ बेलगाम फ्लाइट का ही संचालन कर रही है। यह फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे बेलगाम से इंदौर आकर 2.45 बजे वापस बेलगाम (Belgaum) जाती है। अप्रैल से कंपनी सप्ताह में तीन दिन मंगल, शुक्र और रविवार को ही उड़ानों का संचालन कर रही थी, वहीं मई से कंपनी ने इसे बदलते हुए रवि, सोम और मंगलवार को उड़ानों का संचालन शुरू किया था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने एक फेरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को भी उड़ान का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को नई सुविधा मिल सकेगी। हालांकि यदि यात्री कम हुए तो विमान कंपनी द्वारा विमान सेवा स्थगित भी की जा सकती है।
कर्नाटक के साथ गोवा जाने वाले पर्यटकों को भी सुविधा
बेलगाम (Belgaum) वैसे तो कर्नाटक का एक प्रमुख शहर है, जिसके कारण इस फ्लाइट से कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलती है, लेकिन इसके साथ ही इस फ्लाइट में बड़ी संख्या में गोवा जाने वाले यात्री भी सफर करते हैं, क्योंकि बेलगाम (Belgaum) से गोवा की सडक़ मार्ग से दूरी महज 106 किलोमीटर है, जिसमें ढाई से पौने तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन रास्ता बहुत ही सुंदर होने के साथ ही गोवा की सीधी उड़ान की अपेक्षा बेलगाम फ्लाइट का किराया कम होने से गोवा जाने वाले यात्री भी इस फ्लाइट से सफर करते हैं। इस समय गर्मी की छुट्टी के कारण पर्यटन बढ़ा होने से संभवत: कंपनी ने एक फेरा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved