img-fluid

‘कांग्रेस का हीरा अब हमारे पास हैं’, उमा भारती ने किसके लिए कही ये बड़ी बात

November 03, 2022

भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की और उन्हें हीरा बताया है. दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती कांग्रेस पर निशाना साध रहीं थीं. इस दौरान जब उनसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress in Madhya Pradesh) के भविष्य पर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 20 सीटों से ज्यादा नहीं मिलने वाली हैं. उनके पास एक हीरा था.


इसी वजह से कांग्रेस 2018 में सरकार बनाने में कामयाब हो पाए थे. यह सच्चाई है कि उनसे हम हार गये थे. मगर, आज वो हीरा ज्योतिरादित्य सिंधिया के रुप में हमारे पास है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में महज 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. उनकी अगर विधानसभा में 20 सीटें भी आती हैं, तो ये बड़ी बात होगी. इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उमा भारती का यह बयान मध्य प्रदेश की सियासत में नए समीकरणों को जन्म देता दिख रहा है. उमा भारती ने जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है, इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवराज से नाराज चल रही उमा भारती नए मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं?

Share:

  • 4.01 लाख में बिका 0001 नंबर

    Thu Nov 3 , 2022
    – नीलामी में बिके कुल 39 नंबर इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा हर सप्ताह की जाने वाली नीलामी में आज 0001 नंबर 4 लाख 1 हजार में नीलाम हुआ। शाम को खत्म हुई नीलामी में कुल 39 नंबर नीलाम हुए। इनमें सिर्फ तीन नंबरों पर एक से ज्यादा आवेदक होने के कारण ऊंची बोली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved