
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा खजराना चौराहे पर तालाब के सामने वाली सर्विस रोड को नया बनाने का काम अब शुरू किया जाएगा। इस काम को इसी महीने शुरू करने की तैयारी है। अभी इस सर्विस रोड की हालत बदहाल है।
नगर निगम द्वारा 2 महीने से ज्यादा समय पहले खजराना चौराहे पर खजराना गणेश मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते की सर्विस रोड के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस सडक़ को शनिवार की रात को यातायात के लिए खोल दिया गया है। इससे खजराना गणेश मंदिर जाने वाले भक्तों को सुविधा मिल गई है। अब इसी चौराहे पर तालाब के सामने से निकलकर जाने वाले विभिन्न कालोनी में रहने वाले नागरिकों को सुविधा का इंतजार है।
इस तालाब के सामने वाले क्षेत्र में सर्विस रोड की हालत अभी भी बहुत ज्यादा खराब है। यह पूरी सर्विस रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस क्षेत्र से निकलना नागरिकों के लिए मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर यदि बारिश हो जाती है, तब तो फिर गड्ढे पानी से भर जाते हैं और गाड़ी चलाने वाले को अंदाज ही नहीं रहता है कि पानी के नीचे सडक़ है या गड्ढा है।
अब नगर निगम को भी इस सर्विस रोड की चिंता हुई है। निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि खजराना चौराहे पर दोनों साइड की मिलाकर 4 सर्विस रोड हैं। इनमें से मंदिर के साइड की और उसके सामने की सर्विस रोड का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा चुका है। अब तालाब के सामने की सर्विस रोड और उसके अपोजिट बनी हुई सर्विस रोड का निर्माण कराया जाना है। यह काम भी इसी महीने चालू करने की तैयारी की जा रही है। पूरे चौराहे की सर्विस रोड का नगर निगम एक बार में ही ठेका दे चुका है। यदि पानी आ गया तो अलग बात है, अन्यथा अगले कुछ दिन बाद ही तालाब के सामने की भी सर्विस रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved