img-fluid

‘अब शतक लगाकर ही मानेंगे’, डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान तनाव को खत्म करने दावे पर कांग्रेस का तंज

October 10, 2025

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के हालिया तनाव को खत्म कराने का 50 से ज्यादा बार दावा कर चुके हैं। ये अलग बात है कि भारत सरकार ने हमेशा से ही उनके दावे को निराधार बताया है। अब इसमें ये भी कोई दोहराई नहीं है कि ट्रंप ने जब-जब ऐसा दावा किया है कि भारत में राजनीतिक गर्माहट तेज हो गई है। कारण है कि कांग्रेस (Congress) ने हमेशा से ही ट्रंप के इन दावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और ट्रंप पर निशाना साधा है।

ऐसे में मामले में चर्चा तेज तब हो गई जब शुक्रवार को कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फिर से तंज कसा। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने का दावा करते हुए अब ‘हाफ सेंचुरी’ पूरी कर ली है, और ऐसा लगता है कि वे जल्द ही ‘शतक’ भी पूरा कर लेंगे।


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (गुरुवार) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ बातचीत कर रहे थे और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जमकर तारीफ की। इसी दौरान उन्होंने गाजा में नरसंहार करने वाले इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करना भी नहीं भूला।

जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप ने गुरुवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब्ब के साथ बैठक में एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव यानी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को व्यापार और टैरिफ को ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल कर रोका।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि इस बात पर ट्रंप लगातार अड़े हुए हैं, और जिस तरह से वो इसे दोहरा रहे हैं, ऐसा लगता है कि अब शतक भी दूर नहीं। कांग्रेस नेता ने ट्रंप के इस दावे का वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने की बात कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप पहले भी संयुक्त राष्ट्र में भाषण के दौरान यह दावा कर चुके हैं। हालांकि भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम का फैसला दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधी बातचीत से हुआ था।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से चार हफ्ते में मांगा जवाब

    Fri Oct 10 , 2025
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को वापस राज्य का दर्जा (Statehood) देने की लगातार उठ रही मांग पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्ती दिखाते हुए केंद्र सरकार (Central Government) को अहम निर्देश दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चार हफ्ते का समय दिया है ताकि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved