img-fluid

अब ‘तेरा क्या होगा’ Microsoft? ChatGPT यूजर्स के लिए लॉन्च होंगे ये टूल्स

July 17, 2025

डेस्क: OpenAI का पॉपुलर एआई चैटबॉट (AI Chatbot) अब केवल आपके सवालों के जवाब देने तक ही सीमित नहीं रह जाएगा. कंपनी जल्द Microsoft के Excel और PowerPoint जैसे टूल्स को टक्कर देने की तैयारी में है, इसके लिए कंपनी चैटजीपीटी (ChatGPT) में कुछ ऐसे टूल्स को जोड़ने वाली है जो एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे आपके काम चुटकियों में कर देंगे. चैटजीपीटी में नए फीचर्स जुड़ने के बाद बच्चों के लिए स्कूल का काम करना और लोगों के लिए ऑफिस का काम करना काफी आसान हो जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के चैटजीपीटी में ऐसे टूल्स को जोड़ने की तैयारी है जो यूजर्स को चैट इंटरफेस से ही प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट बनाने की सुविधा देंगे. ये फाइलें ओपन-सोर्स फॉर्मैट का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल होंगी. अलग-अलग प्रोग्राम के लिए अलग-अलग ऐप पर स्विच करने का भी झंझट खत्म हो जाएगा, क्योंकि चैटजीपीटी में आपको चार्ट, टैबल, स्लाइड बनाने के लिए बटन मिलेंगे और साथ ही आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड भी किया जाएगा.


चैटजीपीटी में आने वाले ये नए टूल आसानी और तेजी से काम कर पाएंगे और Microsoft 365 के महंगे सब्सक्रिप्शन से बचने में लोगों की मदद करेंगे. OpenAI ऐसे एआई पावर्ड सिस्टम पर काम कर रहा है जो न केवल स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बल्कि मीटिंग शेड्यूल करने, रिपोर्ट बनाने और यहां तक की बेसिक वेब बेस्ड एक्शन जैसे काम करने में भी मदद करेंगे.

अगर ये एआई एजेंट सफल हुआ तो ChatGPT एक वर्चुअल प्रोडक्टिविटी असिस्टेंट बनकर उभरेगा जो कॉर्पोरेट काम में मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, ओपनएआई की ओर से कोई भी आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन नहीं दी गई है, लेकिन ये टूल माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है जिसका बिजनेस मॉडल सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन पर काफी हद तक निर्भर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा प्रोटोटाइप की कुछ सीमाएं हैं जैसे कि रियल-टाइम कॉलोब्रेशन, स्पीड और क्लाउड स्टोरेज जैसे फीचर्स की अनुपलब्धता, जो शुरुआत में यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. लेकिन अगर ओपनएआई इन सभी समस्याओं को दूर कर देती है तो चैटजीपीटी प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप ने 5 देशों के नागरिकों को अमेरिका से भेजा अफ्रीकी देश

    Thu Jul 17 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से शुरू किए गए निर्वासन कार्यक्रम की फिर से शुरुआत हो गई है। सुप्रीम कोर्ट (SC) की ओर से बैन हटाने के बाद यह कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ है। इसके तहत 5 देशों के पांच नागरिकों को अफ्रीकी देश (African Country) एस्वातिनी भेजा गया है। अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved