img-fluid

अब WTC-2 की होगी शुरुआत, प्रत्येक मैच जीतने के लिए मिलेंगे 12 अंक

July 01, 2021

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) दूसरी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र के दौरान प्रत्येक मैच जीतने के लिए 12 अंक देगी. डब्ल्यूटीसी (WTC) के दूसरे चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी.

मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को 6, जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में 4-4 अंक मिलेंगे. आईसीसी (ICC) के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने इसी महीने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अंक प्रणाली में बदलाव किया जाएगा.

आईसीसी (ICC) बोर्ड के सदस्य ने बताया, ‘पहले प्रत्येक सीरीज के समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह 2 टेस्ट की सीरीज हो या 5 टेस्ट की. अगले चक्र में प्रत्येक मैच के समान अंक होंगे- अधिकतम 12 प्रति मैच.’

उन्होंने कहा, ‘टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी.’ आगामी हफ्तों में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति बैठक में अंक प्रणाली में बदलाव को स्वीकृति दी जानी है.

बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘लक्ष्य यह है कि अंक प्रणाली को सरल बनाने का प्रयास किया जाए और किसी भी समस्य तालिका में टीमों की सार्थक तुलना की जा सके, फिर भले ही उन्होंने अलग संख्या में मैच और सीरीज क्यों नहीं खेली हो.’

जून 2023 में खत्म होने वाले दूसरे चक्र में भारत-इंग्लैंड (India-England) सीरीज के अलावा इस साल होने वाली एशेज सीरीज ही 5 मैचों की एकमात्र सीरीज होगी.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) का भारत (India) दौरा आगामी चक्र में 4 टेस्ट की एकमात्र सीरीज होगी. सभी 9 टीमों में से प्रत्येक टीम कुल 6 सीरीज खेलेंगी, जिसमें से 3 स्वदेश और 3 विरोधी के मैदान पर होंगी, जैसा कि पिछले सत्र में भी हुआ. डब्ल्यूटीसी के पहले चक्र के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार दूसरे चक्र में इंग्लैंड की टीम सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी, जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13, जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा.

Share:

  • इस बार भी नहीं निकाली जायेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

    Thu Jul 1 , 2021
    जबलपुर। कोरोना के संक्रमण (corona infection) से आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनज़र पिछले वर्ष की तरह इस बार भी शहर में भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथयात्रा नहीं निकाली जायेगी। यह निर्णय आज भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समितियों के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासन के साथ सपंन्न हुई बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved