
डेस्क। भारत (India) और भूटान (Bhutan) की सरकारों (Goverment) के बीच सीमा पार रेलवे परियोजनाएं (Cross-Border Railway Projects) शुरू करने के लिए अहम सहमत बन गई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Foreign Secretary Vikram Misri) ने सोमवार को इस बात की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ये भारत और भूटान के बीच ऐसी पहली क्रॉस बॉर्डर रेल परियोजना होने जा रही है। आइए जानते हैं कि ये रेल परियोजना दोनों देशों के किन हिस्सों को जोड़ेगी और इसका फायदा क्या होगा।
जानकारी के मुताबिक, भारत और भूटान के बीच रेलवे कनेक्टिविटी को लेकर हुई डील के तहत पश्चिम बंगाल के बानरहाट को भूटान के समत्से से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही दूसरी लाइन असम के कोकराझार को भूटान के गेलेफू से जोड़ेगा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री इस रेल परियोजना की घोषणा करते हुए कहा- “यह भूटान के साथ रेल कनेक्टिविटी की परियोजनाओं का पहला सेट होगा। इस संपर्क के लिए समझौता ज्ञापन पर पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।”
भारत और भूटान के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए परियोजना को मंजूरी मिलने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- “यह परियोजना भूटान के दो अहम शहरों को जोड़ रही है। एक गेलेफू है, जिसे माइंडफुलनेस सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। और दूसरा, समत्से, जो एक औद्योगिक शहर है। ये दोनों परियोजनाएँ भारतीय रेलवे के कोकराझार और बनारहाट नेटवर्क से शुरू होंगी।”
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जानकारी दी है कि “भारत-भूटान के बीच रेल परियोजना के लिए अनुमानित निवेश लगभग 4033 करोड़ रुपये है। इस रेल परियोजना की कुल लंबाई करीब 90 किलोमीटर है। 89 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क बनाया जाएगा।”
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि “भारत, भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भूटान का ज्यादातर फ्री ट्रेड भारतीय बंदरगाहों के माध्यम से होता है। भूटानी अर्थव्यवस्था के विकास और लोगों की वैश्विक नेटवर्क तक बेहतर पहुंच के लिए एक अच्छा और निर्बाध रेल संपर्क होना बहुत जरूरी है। इसीलिए इस पूरी परियोजना को शुरू किया गया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved