img-fluid

अब नही कर पाएंगे किसी का कॉल रिकार्ड, ये बड़ा बदलाव करने जा रहा Google

April 21, 2022

नई दिल्ली । कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर कई लोग बहुत बेचैन रहते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर फ्री में कई सारे कॉल रिकॉर्डिंग वाले एप्स भी उपलब्ध हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों से गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही यूजर्स को अलर्ट देना शुरू कर दिया है और अब खबर है कि कंपनी इसे पूरी तरह से बंद करने जा रही है। इसकी शुरुआत 11 मई 2022 से होगी। आइए समझते हैं पूरे मामले को…

Google जल्द जारी करेगा नया अपडेट
एक रेडिट यूजर के दावे के मुताबिक गूगल जल्द एक अपडेट जारी करेगा जिसके बाद एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी। बता दें कि आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहले से ही नहीं है। गूगल की नई पॉलिसी 11 मई से प्रभावी होगी जिसके बाद एंड्रॉयड फोन पर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी।

एंड्रॉयड 10 के साथ भी गूगल ने की थी कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने की कोशिश की है। इससे पहले एंड्रॉयड 10 के साथ गूगल ने अपने फोन से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया था। Google का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का होना ठीक नहीं है।



बता दें कि सभी देशों में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अलग-अलग कानून हैं। गूगल के इस फैसले के बाद कई थर्ड पार्टी एप जैसे ट्रूकॉलर और एसीआर फोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल करने लगे, हालांकि Google जल्द ही एक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल भी कॉल रिकॉर्ड के लिए बंद करने की तैयारी कर रहा है।

यूजर्स ऐसे कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड
गूगल के इस फैसले का मतलब यह नहीं है कि यूजर्स अब कॉल रिकॉर्ड ही नहीं कर पाएंगे। यदि आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है तो आप आराम से कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे, लेकिन किसी दूसरे एप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। बता दें कि Samsung से लेकर OnePlus, Xiaomi जैसी तमाम कंपनियों के फोन में इन-बिल्ट कॉलिंग रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।

Share:

  • भारत ने यूक्रेन की मदद से जापान को रोका !, जानिए क्या है पूरा मामला

    Thu Apr 21 , 2022
    नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) पिछले करीब दो महीने से जारी है। यूक्रेन युद्ध को लेकर दुनिया (World) दो भागों में बंट चुकी है। एक पक्ष रूस के साथ तो दूसरा अमेरिका (America) और पश्चिमी देशों के साथ दिख रहा है, भारत (India) की बात करें तो भारत ने खुलकर किसी भी पक्ष का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved