img-fluid

अब देश के युवा न नौकरी की लूट सहेंगे न वोट की चोरी – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

September 23, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि अब देश के युवा (Now Youth of the Country) न नौकरी की लूट सहेंगे न वोट की चोरी (Will neither tolerate Job Theft nor Vote Theft) ।


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेरोज़गारी और वोट चोरी के मुद्दे को जोड़ते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला । उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है और इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से है।

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा देश का युवा मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है, लेकिन मोदी जी सिर्फ अपनी पीआर, सेलिब्रिटीज़ से अपना गुणगान करवाने और अरबपतियों के मुनाफे में व्यस्त हैं। युवाओं की उम्मीदों को तोड़ना और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन चुकी है।

अब हालात बदल रहे हैं। भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है,क्योंकि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे।अब युवा न नौकरी की लूट सहेंगे, न वोट की चोरी । भारत को बेरोज़गारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है।

Share:

  • मोदी सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार को चापलूसी करार दिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने

    Tue Sep 23 , 2025
    नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Senior Congress leader Mani Shankar Aiyar) ने मोदी सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार (GST reforms done by Modi Government) को चापलूसी करार दिया (Termed as Flattery) । उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार को आज से 10 साल पहले ही यह कदम उठाने का सुझाव दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved