img-fluid

मैराथन रनर फौजा सिंह हिट एंड रन केस में NRI गिरफ्तार, टक्कर मारने के बाद गांव-गांव भागता रहा शख्स

July 16, 2025

चंडीगढ़. 114 वर्षीय मैराथन रनर (marathon runner) फौजा सिंह (Fauja Singh) से जुड़े हिट एंड रन ( hit and run) मामले को देहात पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. मंगलवार देर रात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई (NRI) अमृतपाल सिंह ढिल्लों (Amritpal Singh Dhillon) को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी (पीबी 20 सी 7100) भी बरामद कर ली है.



पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने बताया कि वह मुकेरिया से फोन बेचकर लौट रहा था, और जब वह ब्यास पिंड के पास पहुंचा तो एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए. उसे नहीं पता था कि वो बुजुर्ग फौजा सिंह हैं. जब देर रात मीडिया में खबरें आईं, तब उसे इस हादसे की गंभीरता का एहसास हुआ.

पुलिस ने आरोपी को करतारपुर से किया अरेस्ट
आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों जालंधर के करतारपुर के दासूपुर गांव का निवासी है. हादसे के बाद वह जालंधर नहीं आया बल्कि गांव-गांव होते हुए सीधा करतारपुर पहुंच गया. पुलिस ने उसके करतारपुर स्थित घर से उसे गिरफ्तार किया.

अमृतपाल हाल ही में कनाडा से लौटा था
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर बनाई गई पुलिस टीम ने पहले संदिग्ध गाड़ियों की सूची तैयार की. जांच में सामने आया कि यह गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी. वरिंदर ने बताया कि उसने यह गाड़ी एनआरआई अमृतपाल सिंह को बेची थी. अमृतपाल हाल ही में कनाडा से लौटा था.

पुलिस गंभीरता से कर रही मामले की जांच
पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि आगे की जांच की जा सके. पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या घटना के वक्त गाड़ी तेज रफ्तार में थी या लापरवाही से चलाई जा रही थी. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी से केस में बड़ा खुलासा हुआ है और पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

Share:

  • Delhi : मकान में भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, 4 लोग हुए घायल

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में दर्दनाक घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके (Old Govindpura area) में मंगलवार शाम एक मकान में आग (House on fire) लग जाने से दो लोगों (Two People) की मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं।। इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved