
इंदौर (Indore)। इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस के द्वारा लगतार कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में इंदौर शहर क्षेत्र के मादक पदार्थ तस्करी के आदतन आरोपी (1).नितिन उर्फ अप्पी पंवार,(2). मनोज चोकसे ,(3). सचिन तिवारी , (4).महिला आरोपी सपना पति सचिन तिवारी एवं (5). हेमंत उर्फ लक्की बुंदेला ।
उपरोक्त पांचों आदतन आरोपीयो के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराध को करने एवं समाज में लोक शांति भंग करने की अधिक सम्भावना के आधार पर इंदौर पुलिस के माध्यम से संभाग आयुक्त महोदय इंदौर के द्वारा “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत् कार्यवाही कर , उपरोक्त पांचों आदतन आरोपियों को 06 माह की अवधि के लिए निरुद्ध किया एवं आरोपियों को केंद्रीय जेल भोपाल भी निरुद्ध किया गया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved