img-fluid

NSUI प्रभारी रुचि गुप्ता ने दिया पद से इस्तीफा, वेणुगोपाल पर लगाया यह आरोप

December 19, 2020

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी में आंतरिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर, जहां संगठनात्मक बदलाव के मुद्दे पर हुई खींचतान को समाप्त करने तथा पार्टी के स्थायी नेतृत्व के मुद्दे को समाधान निकाले के लिए सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक चल रही है। वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की। रुचि ने इस्तीफे के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर आरोप भी लगाया है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल पर एनएसयूआई में सांगठनिक फेरबदल में देरी किए जाने का आरोप लगाते हुए रुचि गुप्ता ने प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया है। उनका कहा है कि अगर जरूरत के समय पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जाएगी तो संगठनात्मक कार्य प्रभावित होंगे। लेकिन वेणुगोपाल इन मुद्दों को अहमियत नहीं देते हैं, यह बात काफी खलती है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अपने इस्तीफे का संदेश साझा करते हुए रुचि गुप्ता ने लिखा है कि “मैंने इस्तीफा दे दिया है। जैसा कि आप जानते हैं, कई महीनों से महत्वपूर्ण सांगठनिक बदलाव लंबित हैं। संगठन महासचिव की वजह से हो रही इस देरी के कारण संगठन का नुकसान हो रहा है। हर छोटी-बड़ी बात को लेकर बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंच पाना संभव नहीं है।”

जानकारी के मुताबिक, आगामी दिनों में रुचि गुप्ता की विदाई तय थी, हालांकि उनके इस्तीफे और इस्तीफे की टाइमिंग से पार्टी के अंदर लोग हैरान हैं।

Share:

  • OMG : भारत बन चुका है, एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला दूसरा देश

    Sat Dec 19 , 2020
    नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के निरंतर नये मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गयी है और यह आंकड़ा पार करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश बन गया है हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गयी है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved