
उज्जैन। महाकाल के आसपास भिखारियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इनमें से अधिकांश बाहर से आने वाले भिखारी है, जो प्रतिदिन ट्रेनों और अपने निजी वाहनों से आते हैं और रात में निकल जाते हैं। अब सावन मास शुरू होने वाला है और इनकी संख्या में दो गुना वृद्धि हो जाएगी। महाकाल क्षेत्र के बाहर पूरे साल ही भिक्षावृत्ति वालों का मजमा रहता है और सावन में इनकी संख्या दो से तीन गुना बढ़ जाती है। ये भिक्षुक श्रद्धालुओं के पीछे पड़ जाते हैं जब तक कि वो उन्हें कुछ दे नहीं देता है। ऐसे में यहाँ पर व्यवस्था सुधारना पुलिस की जिम्मेदारी रहती है लेकिन इन्हें यहाँ से हटाया नहीं जा रहा।
अधिकांश भिखारी बाहरी शहरों से आते हैं और कई तो खुद के वाहन से यहाँ भिक्षावृत्ति करने पहुँचते हैं। ट्रेनों से भी बड़़ी मात्रा में भिखारियों का आना बना रहता है। अभी सावन मास शुरू होने वला है और यहाँ भीख मांगने वालों की संख्या दो से तीन गुना बढ़ जाएगी और इनमें से कई अपराधिक घटनाएँ जिनमें चोरी और मोबाईल चोरी करने वाले भी रहते हैं जो वारदात कर रफू चक्कर हो जाते हैं। सावन शुरू होने से पहले ही पुलिस को भिखारियों की धरपकड़ कर उनके नाम पते दर्ज करने का काम शुरू कर देना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved