
पेरिस । फ्रांस में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो गया है। फ्रांस सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 2,288 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। कोरोना रागियों के लिहाज से यह संख्या अप्रैल के बाद से सर्वाधिक है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह देश में कुल कोरोना रोगियों की तादाद 9,330 के अधिक थी। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 98 के पार जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 21 समूहों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वारयरस की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एक बार फिर से स्थितियां काफी जटिल हो रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में वायरस का प्रसार तेज हो रहा है। चिंता की बात यह है कि इसकी चपेट में युवा वर्ग आ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved