img-fluid

5 साल में 470 फिसदी बढ़ गई अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या: रिपोर्ट में खुलासा

February 13, 2025

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप शपथ (donald trump oath)लेते ही अवैध प्रवासियों (Illegal migrants)को देश से बाहर निकालने के अभियान में जुट (get involved in the campaign)गए हैं जिसका असर भारत समेत कई देशों पर देखने को मिल रहा है। अमेरिका जाकर बसने का ख्वाब देखने वाले 100 से ज्यादा भारतीयों को बीते दिनों एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया गया और आने वाले दिनों में ऐसे और एक्शन लेने की बात भी की गई है। इस बीच हाल ही में अमेरिका जाने की चाह रखने वाले भारतीयों से जुड़ी एक रिसर्च में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की इस स्टडी से पता चलता है कि बीते 5 सालों में भारत से अमेरिका में शरण चाहने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।


जॉन हॉपकिंस की स्टडी के मुताबिक 2018 में 9,000 भारतीय अमेरिकन ड्रीम को जीने की चाहत में शरण मांग रहे थे। अब 2023 में यह संख्या 51,000 हो गई है। हालांकि इस बीच अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की संख्या में कमी आई है। अमेरिकी सरकार के डेटा के मुताबिक 2016 में चरम पर पहुंचने बाद से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की आबादी में 60 फीसदी की कमी आई है।

गौरतलब है कि अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम सीमा पर पकड़े गए अवैध प्रवासियों को शरण लेने के लिए आवेदन करने की इजाजत देता है। स्टडी के मुताबिक जो लोग इस प्रारंभिक जांच को पास कर लेते हैं उन्हें इमिग्रेशन कोर्ट में अपना मामला पेश करने की इजाजत होती है। सीमा पर सख्ती बढ़ने के साथ ही ऐसे आवेदनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगती है।

Share:

  • PM मोदी के फ्रांस दौरे पर हुए कई अहम समझौते, AI, न्यूक्लियर एनर्जी और इनोवेशन में होगी साझेदारी

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने बुधवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों (Trade and investment relations) को बढ़ाने का आह्वान किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत तथा विभिन्न वैश्विक मंचों और पहलों में अपने जुड़ाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved