भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों (New cases of corona) में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2777 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या तीन लाख और मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है। यहां (corona) संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 834 और मृतकों की संख्या 4014 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना (corona) से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंचा है। इससे पहले 24 सितम्बर 2020 को यहां एक दिन में सर्वाधिक 3607 नये मामले सामने आए थे। वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को यहां 2546 नये संक्रमित मिले थे।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved