img-fluid

नशे में भी नंबर वन इन्दौर: शराबियों की इतनी गाडिय़ां पकड़ी कि थाने में रखने की जगह नहीं बची

May 21, 2023

इन्दौर। कल रात वीकेंड पर शराबी वाहन चालकों की धरपकड़ का आदेश पुलिस कमिश्नर ने जैसे ही निकाला तो पुलिस टूट पड़ी। इतने लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ में आ गए कि थानों में वाहनों को खड़े करने की जगह तक नहीं रही।

अभियान के दौरान जैसे ही विजय नगर पुलिस के अधिकारी चौराहे पर पहुंचे तो एक के बाद एक शराब पीकर वाहन चलाने वाले पुलिस की पकड़ में आए। जितने भी वाहन चालकों के मुंह में ब्रीथ एनालाइजर डालकर चेक किया उसमें अधिकतर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए। विजय नगर पुलिस को तो अभियान बंद करना पड़ा, क्योंकि उनके थाने में शराबियों के वाहनों को रखने की जगह तक नहीं बची थी।


24 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। शहर के पश्चिम इलाकों में भी यह नजारा देखने को मिला। कार्रवाई के दौरान पुलिस को राजनैतिक दबाव का भी सामना करना पड़ा। कई नेताओं ने शराबियों को छोडऩे के लिए पुलिस को फोन किए, लेकिन पुलिस के सामने टारगेट पूरा करने की चुनौती थी। कुछ नेताओं की पुलिस ने सुनी तो कुछ को नजरअंदाज भी किया।

वाहन ही नहीं शराबियों से भी भर गए थाने
वीकेंड पर कल पुलिस ने विजय नगर और उसके आसपास के इलाकों व पबों में भी चेकिंग अभियान चलाया और पबों को तय समय पर बंद करवाया। इस दौरान पबों के बाहर खड़े लोगों के मुंह में ब्रीथ एनालाइजर डाला तो वे नशे में धुत निकले। पुलिस कुछ देर के लिए नशेडिय़ों को पकडक़र थाने ले गई, लेकिन थाने में उनके खड़े रहने की जगह नहीं थी। हालांकि शराबियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रात को ही छोड़ दिया गया।

Share:

  • ब्राजील के राष्ट्रपति से कई मुद्दों पर चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में

    Sun May 21 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को जापान के हिरोशिमा में (In Hiroshima Japan) ब्राजील के राष्ट्रपति (President of Brazil) इनासियो लूला डा सिल्वा (inacio lula da silva) से मुलाकात कर (Having Met) कई मुद्दों पर चर्चा की (Discussed Several Issues) । विशेष रूप से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी, रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved